कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता – लद्दाख और वैष्णो देवी में मास्क लगाना अनिवार्य
जम्मू, 2 जनवरी। देशभर में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 ने उत्तर भारत के दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी प्रशासन की चिंता बढ़ा है। यही वजह है कि लद्दाख और वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
हालांकि जम्मू-कश्मीर में नए वैरिएंट के मामले 20 से ज्यादा नहीं हैं, लेकिन लद्दाख में 11 मामलों ने ही प्रशासन को मजबूर कर दिया कि वह से कोरोना से निबटने के प्रबंध आरंभ कर दे। यही कारण था कि उसने कोरोना से बचने के लिए पहले कदम के तौर पर लद्दाख में मास्क अनिवार्य कर दिया है। साथ ही आने वालों की टेस्टिंग अनिवार्य बनाने के लिए टेस्टिंग केंद्रों की स्थापना भी युद्धस्तर पर की जाने लगी है।
कुछ यही हाल वैष्णो देवी की उस यात्रा का है, जहां वर्ष के आखिरी दिन 60 हजार से अधिक लोग जुटे थे और उन्होंने प्रशासन की एक सप्ताह पहले दी गई सलाह की धज्जियां उड़ाईं थीं, जिसमें कहा गया था कि कोरोना के नए खतरे को देखते हुए यात्रा में शिरकत करने वालों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
अब जबकि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं, जम्मू प्रशासन ने वैष्णो देवी की यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। हालांकि भीड़ में इस आदेश का कोई असर नजर नहीं दिख रहा है।
गौरतलब है कि तीन वर्ष पहले कोरोना के कारण वर्ष 2020 में वैष्णो देवी यात्रा पांच माह तक बंद रही थी और अब एक बार फिर कोरोना की दस्तक के कारण कटड़ा के वे व्यापारी जरूर दहशत में आ गए हैं, जिन्हें यात्रा में होने वाली वृद्धि कुछ आस देने लगी थी।