भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब, सक्रिय मामले बढ़े
नई दिल्ली, 2 दिसंबर। दुनिया के लगभग 25 देशों में फैल चुके कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आशंकित चिंताओं के बीच भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही नए संक्रमितों की संख्या फिर 10 हजार के करीब 9,765 तक जा पहुंची है। इसके सापेक्ष बुधवार को दिनभर में 8,548 मरीज स्वस्थ हुए तो कुल 170 मरीजों की मौत हुई। हालांकि केरल का 307 बैकलॉग जोड़कर एक दिसंबर की तिथि में कुल 477 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी उपलब्ध कराई।
देश में कोरोना के कुल इलाजरत मरीज 99,763
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले वर्ष फरवरी में इस जानलेवा महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 3.46 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 98.35 फीसदी की दर से 3.40 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को एक्टिव केस में 740 की बढ़ोतरी के बाद देश में मौजूदा सक्रिय केसलोड 0.29 फीसदी की दर से 99,763 है।
दैनिक पॉजिविटी दर (0.89 प्रतिशत) पिछले 59 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम है जबकि साप्ताहिक पॉजिविटी दर (0.85 प्रतिशत) पिछले 18 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर टिकी हुई है।
पिछले 24 घंटों में 9,765 नये मामले दर्ज
भारत का सक्रिय केसलोड 99,763 है
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.85 प्रतिशत) पिछले 18 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम
विवरण: https://t.co/juy4Zo31mW #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/U94PXO2cnM
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) December 2, 2021
इस बीच देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 320 दिनों में 124.96 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी चुकी है। वहीं एक दिसंबर तक 64.35 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 1 दिसंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 9,765
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 8,548
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 477 (इनमें केरल का 307 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,46,06,541
अब तक कुल स्वस्थ : 3,40,37,054
रिकवरी दर : 98.35%
अब तक कुल मौतें : 4,69,724
मृत्यु दर : 1.36%
इलाजरत मरीज : 99,763 (दैनिक वृद्धि 740) सक्रियता दर : 0.29%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 80,35,261
320 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,24,96,19,515
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 10,98,611
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 64,35,10,926.