Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में नये मंत्रिमंडल का हुआ गठन, 25 मंत्रियों को दिलाई गई शपथ
गांधीनगर, 17 अक्टूबर। गुजरात में भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार किया गया और 25 मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी। नये मंत्रिमंडल में छह मंत्रियों को दोबारा मंत्री बनाया गया है और 10 मंत्रियों को इसमें जगह नहीं मिली है। यहां महात्मा मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस विस्तार में सर्वश्री त्रिकम छंगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, पीसी बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, अर्जुन मोढवाडिया, प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, जीतेंद्रभाई वाघानी, रमनभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महिदा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल्ल पंसेरिया, मनीषा वकील, ईश्वरसिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल और श्रीमती रिवाबा जाडेजा नये मंत्री बने हैं।
सर्वश्री ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल्ल पनसेरिया, परषोत्तम सोलंकी और हर्ष संघवी को दोबारा अवसर मिला है। गौरतलब है कि गुरुवार को श्री पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था।
नए मंत्रिमंडल में दिखा जातिगत समीकरण
मुख्यमंत्री समेत आठ पाटीदार मंत्रियों को जगह मिली है, आठ ओबीसी विधायकों, चार आदिवासी नेताओं, तीन अनुसूचित जाति विधायकों, एक अनाविल ब्राह्मण कनुभाई को जगह मिली है। जैन समुदाय से हर्ष संघवी को जगह मिली है. क्षत्रिय समुदाय से रीवाबा जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और दो आंदोलनकारियों को जगह नहीं मिली है।
नए मंत्रिमंडल से इन्हें बाहर रखा
गुजरात के नए मंत्रिमंडल से राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुबेरभाई डिंडोर, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरिया, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, भीखूसिंह परमार, कुंवरजीभाई हलपति, बच्चू खाबर को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।
