यूपी : पूर्व डीजीपी के भतीजे ने मंदिर के पुजारी को दी देवरिया जैसे नरसंहार की धमकी, 40 लोगों पर पाबंद
जौनपुर, 8 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के तरहटी गांव में शिव मंदिर के पुजारी विजय कुमार उपाध्याय को देवरिया नरसंहार जैसी घटना की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के परिजनों समेत दोनों पक्षों के 40 लोगों को धारा 107/16 में पाबंद किया है।
पूर्व डीजीपी के भतीजे निशांत यादव से धमकी मिलने के बाद पुजारी ने डीएम-एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उधर, गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स को तैनात किया गया है।
निशांत यादव पर गाली-गलौज व धमकाने का आरोप
तरहटी गांव स्थित शिव मंदिर के पुजारी विजय कुमार उपाध्याय ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गत दो अक्तूबर को वह मंदिर में सफाई कार्य कर रहे थे, तभी पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव का भतीजा निशांत यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने गाली-गलौज करते हुए मंदिर की सफाई करने से रोका। साथ ही धमकी भी दी कि अगर वह नहीं माने तो उनके साथ भी देवरिया नरसंहार जैसी घटना की पुनरावृत्ति हो जाएगी। पुजारी ने ने पूरे मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट कर दिया।
असलहे के बल पर शिव मंदिर की संपत्ति कब्जाने का आरोप
पुजारी का आरोप है कि साल 2011 में पूर्व डीजीपी के परिजनों ने असलहे के बल पर शिव मंदिर की संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। पुजारी की मानें तो पूर्व डीजीपी अपने प्रभाव के दम पर चकबंदी अधिकारी (सदर) के फैसले का अनुपालन नहीं होने दे रहे हैं।
पाबंद लोगों में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव का नाम नहीं
मुंगरा बादशाहपुर थाने के इंस्पेक्टर राजाराम द्विवेदी ने बताया कि डीएम और एसपी को दिए गए शिव मंदिर के पुजारी के प्रार्थना पत्र की जांच की गई। दोनों पक्षों में मंदिर की संपत्ति का विवाद है। कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जांच में पुजारी को देवरिया नरसंहार जैसी घटना की पुनरावृत्ति की धमकी की पुष्टि नहीं हो सकी है। दोनों पक्षों के 40 लोगों को धारा 107/16 में पाबंद किया गया है। इन लोगों में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव का नाम नहीं है। उनके भतीजे निशांत यादव और अन्य लोगों को पाबंद किया गया है। शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।