नेपाल : भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही, कम से कम 16 लोगों की मौत, 22 लापता
काठमांडू, 19 जून। नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई भीषण बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं। अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है और 22 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई नदियां उफान पर हैं और फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। सबसे खराब स्थिति मनंग और सिंधुपालचौक जिलों की है। राहत और बचाव कार्य में सुरक्षाबलों को भी लगाया गया है।
नेपाल के सिंधुपालक जिले में इंद्रावती नदी के बेसिन समेत अन्य निचले इलाकों में मेलमची नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए लोगों में भारतीय और चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सिंधुपालचौक में मंगलवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण इंद्रावती नदी के बेसिन के निचले इलाकों में पानी भर गया है।
दो चीनी और एक भारतीय नागरिक के शव बरामद
मेलमची से लगभग 30 किमी दूर एक उच्च पर्वतीय क्षेत्र में एक जार्ज भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो गया था, जिसके बाद बाढ़ आई। इस कारण मेलमची पेयजल परियोजना (एमडीडब्ल्यूपी) भी नष्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमडीडब्ल्यूपी के प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद पंत ने बताया कि अब तक दो चीनी और एक भारतीय नागरिक के शव बरामद किए जा चुके हैं।
सिंधुपालचौक के मुख्य जिला अधिकारी अरुण पोखरेल ने कहा, ‘आने वाले दिनों में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग अब तक लापता अपने परिवार के सदस्यों की शिकायतों के साथ सामने आए हैं।’
नेपाली सेना और नेपाल पुलिस ने बाढ़ में फंसे कुल 74 लोगों को हेलीकॉप्टर से बचाने का दावा किया है। बाढ़ से लगभग 200 परिवार विस्थापित हो गए हैं जबकि एक हजार से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।