नई दिल्ली, 26 जुलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी neet.ntaonline.in व exams.nta.ac.in/NEET पर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए स्कोर कार्ड लिंक पर 26 जुलाई भी लिखा गया है।
करीब 4.20 लाख अभ्यर्थियों के 5-5 अंक घटाए गए
उल्लेखनीय है कि प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों की बजाय एक उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख अभ्यर्थियों के 5-5 अंक घटाए गए हैं। इसके चलते पास अभ्यर्थियों की संख्या 13,16,268 से घटकर 13,15,853 हो गई है।
17 टॉपरों में राजस्थान के सर्वाधिक चार अभ्यर्थी
इससे न सिर्फ लाखों अभ्यर्थियों की रैकिंग में बदलाव हुआ है और टॉपरों की संख्या भी 61 से घटकर 17 रह गई है। इन 17 टॉपरों में सर्वाधिक चार राजस्थान से हैं जबकि तीन महाराष्ट्र, दो-दो दिल्ली व उत्तर प्रदेश और एक-एक बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल से हैं। इन 17 टॉपरों में से चार महिला उम्मीदवार हैं।
मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ भी गिर गई
वहीं मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ भी गिर गई है। पहले अनारक्षित वर्ग के लिए यह 164 थी जबकि अब यह दो अंक घटकर 162 हो गई है। वहीं ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह 163-129 से घटकर 161-127 रह गई है।
ये है नीट-यूजी के 17 टॉपरों की नई लिस्ट
- मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली
- आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश
- माजिन मंसूर, बिहार
- प्रचिता, राजस्थान
- सौरव, राजस्थान
- दिव्यांश, दिल्ली
- गुनमय गर्ग, पंजाब
- अर्घ्यदीप दत्ता, पश्चिम बंगाल
- शुभान सेनगुप्ता, महाराष्ट्र
- आर्यन यादव, उत्तर प्रदेश
- पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र
- रजनीश पी., तमिलनाडु
- श्रीनंद शर्मिल, केरल
- माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र
- तैजस सिंह, चंडीगढ़
- देवेश जोशी, राजस्थान
- इरम काजी, राजस्थान
ज्ञातव्य है कि नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस (MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
एकाध दिन में शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया एकाध दिन में शुरू हो सकती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) चार राउंड में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि कोई उम्मीदवार किसी भी तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त पाया जाता है तो काउंसलिंग प्रक्रिया से उसे बाहर कर दिया जाएगा। न सिर्फ काउंसलिंग के दौरान बल्कि उसके बाद बाद भी उसकी उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी। केंद्र ने कहा कि छात्रों को पहले और दूसरे राउंड में उनके द्वारा चुने गए प्रेफरेंस के अनुसार सीटें बदलने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में यदि तीसरे दौर से पहले सीटें रद कर दी जाती हैं तो इसका ओवरऑल काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नीट काउंसलिंग का तीसरा राउंड सितम्बर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।
यदि तीसरे दौर के बाद उम्मीदवारी रद कर दी जाती है, तो भी खाली सीटों को बाद के राउंड में भी ऑफर किया जा सकता है। हालांकि, जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीटें अलॉट की जा चुकी हैं, वे बाद के राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तीसरी स्थिति में यदि चौथे और अंतिम राउंड के बाद कोई उम्मीदवारी रद कर दी जाती है, तो खाली सीटें सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के आधार पर एक अतिरिक्त राउंड से भरी जाएंगी। नीट यूजी काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।