एशियाई निशानेबाजी : नीरू एंड कम्पनी ने ट्रैप में जीते दो स्वर्ण, भारतीय जूनियर महिलाओं ने मारी बाजी
शिमकेंट (कजाखस्तान), 25 अगस्त। राष्ट्रीय खेलों की चैम्पियन नीरू ढांडा ने सोमवार को यहां एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की महिला ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि उनकी साथी शूटर आशिमा अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया। नीरू, आशिमा और प्रीति रजक की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता। वहीं जूनियर महिलाओं ने भी जलवा बिखेरा और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पायल खत्री की अगुआई में स्वर्ण सहित चार पदक जीते।
नीरू, आशिमा और प्रीति रजक ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता
नीरू ने फाइनल में 43 अंक बनाकर कतर की बासिल रे (37) और आशिमा (29) को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। नीरू, आशिमा और प्रीति रजक ने महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में 319 अंकों के साथ टीम स्वर्ण पदक भी जीता। भारतीय टीम चीन और कुवैत से आगे रही।
नीरू और आशिमा ने शूट-ऑफ के बाद क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहकर छह फाइनल में प्रवेश किया था। नीरू भारतीय ट्रैप निशानेबाज लक्ष्य श्योराण की चचेरी बहन हैं और उन्हें खेलते हुए देखने के बाद उन्होंने इस खेल को अपनाया।
🌧️ 🥇 The women’s trap now as Neeru sees off the experienced Ray Bassil of 🇶🇦 43-37 in the final 🔥💥🎉🎊😎👏🇮🇳#AsianShootingChampionship #Shymkent #Shotgun #Trap #Women #Shooting #TeamIndia #India pic.twitter.com/hC2DnwBMbR
— NRAI (@OfficialNRAI) August 25, 2025
मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं
इससे पहले पेरिस ओलम्पिक खेलों में दोहरा कांस्य पदक जीत चुकीं ख्यातिनाम निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। भारत की ही ईशा सिंह आठ शूटरों के फाइनल में छठे स्थान पर रहीं। मनु ने 25 स्कोर किया और कांस्य पदक जीतने वालीं वियतनाम की तू विन्ह त्रिन्ह से चार अंक पीछे रही। चीन की यूयू झांग ने स्वर्ण और जियारूइशुआन शियाओ ने रजत पदक जीता।
CLEAN SWEEP ‼️ 🔔 🚨 Payal Khatri (centre) 🥇, Naamya Kapoor (left) 🥈, & Tejaswini (right) 🥉sweep the individual medals in the junior women’s 25m 🔫 event at the #Shymkent Asian Shooting Championship. 🔥💥🎊🎉🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#AsianShootingChampionship #TeamIndia pic.twitter.com/hg9PeLQxrO
— NRAI (@OfficialNRAI) August 25, 2025
मनु, ईशा और सिमरनप्रीत ने टीम स्पर्धा का कांसा जीता
मनु, ईशा और सिमरनप्रीत कौर बरार की भारतीय तिकड़ी ने 1749 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वह चीन और दक्षिण कोरिया से पीछे रही। ईशा क्वालीफिकेशन में शीर्ष रही थीं जबकि मनु चौथे स्थान पर रही थीं।
महिला जूनियर 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण सहित चार पदक
वहीं महिला जूनियर 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारत की पायल खत्री को 36 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक मिला जबकि नाम्या कपूर (30) ने रजत और तेजस्विनी (27) ने कांस्य पदक जीता। इन तीनों ने 1700 अंक के साथ टीम वर्ग में भी रजत पदक अपने नाम किया। कोरिया को स्वर्ण और कजाखस्तान को कांस्य पदक मिला। नाम्या और तेजस्विनी क्वालीफिकेशन में पहले दो स्थान पर रहीं जबकि पायल छठे स्थान पर रही थीं।
