नीरज चोपड़ा ने अंततः पार की 90 मीटर की बाधा, लेकिन दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे
दोहा, 16 मई। ओलम्पिक खेलों में दोहरे पदक विजेता भारत के स्टार भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करने में सफल रहे। इस क्रम में शुक्रवार की शाम उन्होंने डायमंड लीग के दोहा चरण में 90.23 मीटर का प्रक्षेप किया, लेकिन यह प्रयास उन्हें स्वर्ण पदक दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था और वह जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरा स्थान पा सके। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91 . 06 मीटर के प्रक्षेप से बाजी मार ली।
National record @Neeraj_chopra1 https://t.co/7q5LIULxVE
— Athletics Federation of India (@afiindia) May 16, 2025
टोक्यो ओलम्पिक के चैम्पियन व बीते पेरिस ओलम्पिक के रजत पदक विजेता 27 वर्षीय चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भाला फेंक एथलीयों में शीर्ष पर हैं।
Massive throw. NATIONAL RECORD
90.23m#DohaDL @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/xskI1wGM41— Athletics Federation of India (@afiindia) May 16, 2025
खैर, इस प्रयास से विश्व चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) और चीनी ताइपे के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं, जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो कर चुके हैं।
