NEET UG : लगभग आधे छात्रों ने छोड़ी पुनर्परीक्षा, 1563 में से 813 अभ्यर्थी ही हुए शामिल
नई दिल्ली, 23 जून। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा – स्नातक (NEET-UG) का पेपर लीक होने के बाद परिणाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों के लिए आज को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। फिलहाल लगभग आधे छात्रों ने पुनर्परीक्षा छोड़ दी और 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
परीक्षा के बाद सामने आए आंकड़ों अनुसार 52 फीसदी अभ्यर्थियों ने नीट-यूजी की पुनर्परीक्षा दी। कई केंद्र ऐसे भी रहे, जहां अभ्यर्थियों की संख्या नगण्य रही। चंडीगढ़ में दो अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था, लेकिन दोनों ही नदारद रहे। यह परीक्षा ग्रेस मार्क पाए अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी।
दोपहर 2 बजे थी परीक्षा की टाइमिंग
उल्लेखनीय है कि नीट-यूजी पुनर्परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे के बीच आयोजित की गई थी। केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई तो दिलचस्प बात सामने आई कि कई सेंटर पर अभ्यर्थी पहुंचे ही नहीं। सेंटर पर पहुंचने के टाइम के अलावा गेट क्लोजिंग टाइम भी निकल गया, लेकिन बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
देशभर में 5 मई को हुई थी नीट-यूजी
NEET-UG पिछले माह पांच मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का परिणाम पूर्व घोषणा से 10 दिन पहले ही चार जून को घोषित किया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद पेपरलीक और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए क्योंकि 67 से अधिक छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त किए, जिनमें से कुछ छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में बिहार में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला सामने आया। इसके साथ ही कुछ उम्मीदवार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर मिल गया था। इन आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गई हैं।