भारतीय शेयर बाजार ने वर्ष 2025 को दी शानदार विदाई, सेंसेक्स 545 अंक उछला, निफ्टी फिर 26000 के पार
मुंबई, 31 दिसम्बर। भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थमा और उसने गुजर रहे वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र यानी बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ वर्ष 2025 को शानदार विदाई दी। इस क्रम में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) का साथ मिलने से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगभग एक प्रतिशत तक चढ़ गए।
वर्ष पर्यन्त सेंसेक्स में 9% और निफ्टी में 10.50% की तेजी
बीएसई इंडेक्स 545 अंकों की बढ़त लेकर 85000 हजार के पार पहुंचा तो एनएसई निफ्टी भी 191 की उछाल के साथ फिर 26000 के पार चला गया। इसके साथ ही वर्ष 2025 का समापन सकारात्मक अंदाज में हुआ। इस वर्ष सेंसेक्स 7,081.59 अंक यानी नौ प्रतिशत चढ़ा जबकि निफ्टी में 2,484.8 अंक यानी 10.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स 85,220.60 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 545.52 अंक यानी 0.64 प्रतिशत उछलकर 85,220.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 762.09 अंक बढ़कर 85,437.17 तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर सकारात्मक रहे जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 190.75 अंक चढ़कर 26,129.60 पर बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी चार दिनों की गिरावट से उबरकर 190.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 26,129.60 अंक पर बंद हुआ। काराबोर के दौरान सूचकांक एक समय 249.10 अंकों की छलांग से 26,187.95 तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 43 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि सात कमजोर रहे। व्यापक बाजार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.19 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।
आईटी व टेलीकॉम को छोड़ अन्य सभी मुख्य सेक्टोरल इंडेक्स मजबूत
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो आईटी और टेलीकॉम को छोड़ अन्य सभी मुख्य सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, पावर, PSU बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और कमोडिटी शेयरों के इंडेक्स भी एक फीसदी से ऊपर बंद हुए।
निवेशकों ने 3.98 लाख करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3.98 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 475.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 471.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.98 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
टाटा स्टील के शेयर सर्वाधिक 2.45 फीसदी चढ़े
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में टाटा स्टील के शेयर सर्वाधिक 2.45 फीसदी की बढ़त लेने में सफल रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाइटन और ट्रेंट के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
एफआईआई ने 3,844.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,844.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,159.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 61.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
