1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. उप राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को घोषित किया अपना उम्मीदवार
उप राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को घोषित किया अपना उम्मीदवार

उप राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को घोषित किया अपना उम्मीदवार

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उप राष्ट्रपति का पद खाली हो गया था।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा

उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन भी हासिल करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें। जैसा कि हमने पहले कहा  कि हम उनके संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है और अब भी हम उनके संपर्क में रहेंगे। वहीं हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सीपी राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति पद के लिए हमारे एनडीए के उम्मीदवार हैं।’

पीएम मोदी ने राधाकृष्णन को दी बधाई

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए लिखा, ‘अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है। मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।’

संक्षिप्त परिचय : सीपी राधाकृष्णन

  • सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है।
  • सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर, 1957 को हुआ था।
  • वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में सेवा दे रहे हैं।
  • सीपी राधाकृष्णन ने RSS और जनसंघ से अपनी सियासी पारी की शुरुआत की थी।
  • वह 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए।
  • 2003 से 2006 तक तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।
  • सीपी राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे।
  • इसके अलावा मार्च से जुलाई, 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
  • मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उप राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला।
  • 31 जुलाई, 2024 से वह महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में आसीन हैं।

जगदीप धनखड़ ने गत 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पिछले माह 21 जुलाई को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अपने त्यागपत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया था, साथ ही अन्य सांसदों को भी धन्यवाद कहा था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code