एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत खराब, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
मुंबई, 31 अक्टूबर। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि उन्हें इस सप्ताह ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वह नवंबर में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे। कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी शामिल होने वाले हैं।
एनसीपी ने जानकारी दी है कि तबीयत खराब होने के चलते पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दो नवम्बर तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। वह शिर्डी में 4-5 नवम्बर को होने वाले कैंप में शामिल होंगे। खास बात है कि 81 वर्षीय मराठा क्षत्रप लगातार राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की थी तैयारी
इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में जारी भारत जोड़ो यात्रा आठ नवम्बर को महाराष्ट्र में एंट्री करेगी। खबर है कि पदयात्री नांदेड़ के जरिए राज्य में यात्रा का आगाज करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि पवार ने यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
पटोले ने बताया था कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा गया था। हालांकि, उनकी ओर से अब तक इसे स्वीकार नहीं किया गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रमुख ने बताया था कि राहुल यात्रा के हिस्से के रूप में नांदेड़ और शेगांव में रैलियां संबोधित करेंगे।