1. Home
  2. देश-विदेश
  3. अब समय आ गया है कि वे डर, खौफ व गुलामी की स्थिति से बाहर आएं : ओवैसी
अब समय आ गया है कि वे डर, खौफ व गुलामी की स्थिति से बाहर आएं : ओवैसी

अब समय आ गया है कि वे डर, खौफ व गुलामी की स्थिति से बाहर आएं : ओवैसी

0
Social Share

सहारनपुर, 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का खाता खोलने को बेकरार आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि झूठे वादों के कारण अपनी दुर्दशा कराने वाले मुस्लिम समाज को अब कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे मौकापरस्त दलों के बहकावे में नहीं आना चाहिए और बगैर भय के उनकी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग देना चाहिए।

39 फीसद मुस्लिम आबादी वाले सहारनपुर में जनता रोड पर खुर्द अड्डा स्थित जनसभा में रविवार दोपहर पहुंचे ओवैसी मुस्लिम नौजवानों की उत्साही भीड़ को देखकर गदगद हो गये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने मुसलमानों से झूठे वायदे किये जिससे उनकी हालत बद से बदतर होती चली गई। अब समय आ गया है कि वे डर, खौफ और गुलामी की स्थिति से बाहर आए और अपनी खुद की पार्टी एआईएमआईएम के साथ सीना तानकर खड़े हो और उसी को वोट दे और समर्थन करें।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम अगर किसी के मोहताज है तो अल्लाह के है। उन्होंने मुस्लिम युवकों से कहा कि वे अपने दिलों में इंकलाब पैदा करे, अपने दिलों में तब्दीली पैदा करे और जिंदा कौम की तरह व्यवहार करे। कांग्रेस जैसी पार्टी ने 60 सालो तक मुसलमानों को बेवकूफ बनाकर उनका वोट लेकर शासन किया। मुसलमान बर्बादी के दहाने पर खडा कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की 19 फीसद आबादी है। वे इस सूबे में अपनी पार्टी का जनाधार और अपनी कयादत बनाने में सफल हो सकते है।

सहारनपुर लोकसभा के सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरैशी और सहारनपुर देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर दो मुस्लिम जनप्रतिनिधि ही 39 फीसद वाले इस जिले में मुस्लिमों की कयादत करते है। इस जिले का मुस्लिम कभी सांप्रदायिक नहीं रहा और वह हमेशा सेकुलर दलों के साथ मजबूती से खडा रहा लेकिन मुस्लिम नौजवानों को असद्दुदीन ओवैसी का कद निश्चित रूप से आकर्षित करता दिखा।सेकुलर दलों के लिए सहारनपुर में असद्दुदीन ओवैसी की बडी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आए है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code