ट्विटर का नया खेल : अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से अलग देश दिखाया
नई दिल्ली, 28 जून। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शुमार ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम में अब ट्विटर इंडिया का नया खेल सामने आया है, जिसके तहत उसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर अलग देशों के रूप में चिह्नित कर दिया है।
केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया है. आरोप है कि इन दोनों राज्यों को उसने दो अलग-अलग देश के तौर पर दिखाया है।
वस्तुतः ट्विटर के करिअर पेज पर Tweep Life वर्ग में दुनिया का नक्शा है। यहां से कम्पनी यह दर्शाती है कि दुनियाभर में ट्विटर की टीम है। इस नक्शे में भारत भी है, लेकिन भारत का नक्शा विवादित दिखाया गया है। इससे पहले भी लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था। हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया था।
यह सर्वविदित है कि गत 25 मई से लागू भारत सरकार के नए आईटी नियमों के अनुपालन को लेकर ट्विटर और केंद्र के बीच कई बार विवाद हो चुका है। इस क्रम में कम्पनी ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा मोहन भागवत सहित आरएसएस के कई शीर्ष नेताओं का ट्विटर एकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था।
इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते तो केंद्रीय कानून व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही एकाउंट लगभग एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। रविशंकर प्रसाद स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि ट्विटर भारत को लेकर दोहरा रवैया रखता है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि ट्विटर की मंशा ठीक नहीं लगती है। इस लिहाज से देखें तो अब नया विवाद एक बार फिर तूल पकड़ सकता है।
कम्पनी के शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा
इस बीच यह भी खबर है कि भारतीय आईटी नियमों के तहत कम्पनी की ओर से नियुक्त शिकायत अधिकार धर्मेंद्र चतुर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर इंडिया ने नए आईटी नियमों के पालन के लिए इनकी नियुक्ति की थी। सूत्रों की मानें तो कम्पनी ने अपनी वेबसाइट से उनका नाम भी हटा दिया है जबकि भारत के नए आईटी नियम के मुताबिक वेबसाइट पर शिकायत अधिकारी के नाम का उल्लेख जरूरी है।