कुंद्रा के पोर्नोग्राफी रैकेट में अब तक पत्नी शिल्पा शेट्टी की सक्रिय भूमिका नहीं मिली : मुंबई पुलिस
मुंबई, 20 जुलाई। मुंबई पुलिस का कहना है कि पोर्नोग्राफिक सामग्रियों के निर्माण, वितरण और प्रकाशन के केस में गिरफ्तार किए गए कारोबारी राज कुंद्रा के रैकेट में अब तक उनकी पत्नी व फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की सक्रिय भूमिका नहीं पाई गई है। हालांकि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है।
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने मंगलवार को मीडिया को बताया, ‘इस केस में हमें अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई सक्रिय भूमिका नहीं मिली है। हम जांच कर रहे हैं। हम पीड़ितों से अपील करेंगे कि वे आगे आएं और क्राइम ब्रांच मुंबई से संपर्क करें। हम उचित काररवाई करेंगे।’
वेब सीरीज में ब्रेक के बहाने छोटे कलाकारों को फुसलाया जाता था
मिलिंद ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसी वर्ष फरवरी में पोर्न फिल्मों के प्रकाशन पर अपराध दर्ज किया था। पता चला कि वेब सीरीज में ब्रेक के बहाने छोटे कलाकारों को फुसलाया जाता था। उनसे बोल्ड सीन मांगे गए, जो उनकी इच्छा के विरुद्ध अर्ध-नग्न और नग्न दृश्यों में बदल दिए गए।
साक्ष्यों के आधार पर की गई कुंद्रा की गिरफ्तारी
भारम्बे ने कहा, “हमने उमेश कामत जैसे निर्माताओं को गिरफ्तार किया है, जो राज कुंद्रा के भारत में कारोबार संचालन की देखरेख करते हैं। जांच में पता चला कि ‘हॉटशॉट्स’ एप की सामग्री का निर्माण और संचालन वियान कंपनी के माध्यम से किया गया था। छापे के दौरान हमें साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर हमने कुंद्रा को गिरफ्तार किया।”
23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजे गए कुंद्रा व रेयान
गौरतलब है कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के निर्माण से संबंधित एक मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया था। इसी मामले में मंगलवार की सुबह एक रेयान थर्प की गिरफ्तारी की गई थी। दोनों की दिन में मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में पेशी हुई। अदालत ने दोनों को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
कुंद्रा के रैकेट में ब्रिटिश फर्म और एक रिश्तेदार भी शामिल
इस बीच जांच के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला है कि इस पोर्नोग्राफी रैकेट में ब्रिटेन की एक प्रोडक्शन फर्म भी शामिल है। इस फर्म के डायरेक्टर प्रदीप बख्शी हैं, जो राज कुंद्रा के रिश्तेदार भी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय प्रदीप केनरिन प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर हैं। यह फर्म पिछले 16 वर्षों से संचालित की जा रही है।
कम्पनी का सालाना टर्नओवर लगभग 20 लाख पाउंड
बख्शी को एक नवंबर, 2008 को इस फर्म के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। कम्पनी में 10 से भी कम कर्मचारी हैं और इसका सालाना टर्नओवर लगभग 20 लाख पाउंड के है। फर्म वीडियो प्रोडक्शन एक्टिविटीज और टेलिविजन प्रोग्रामिंग में शामिल थी। सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा इस कम्पनी में प्रदीप बख्शी के साथ अपरोक्ष रूप से साझेदार और निवेशक हैं।
‘हॉटशॉट्स’ नाम के एप पर अपलोड होते थे वीडियो
क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि उमेश कामत भारत में इस प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि थे और कम्पनी कथित तौर पर पोर्न फिल्मों के लिए कई एजेंटों को ठेके और रुपये देती थी। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपित, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और उमेश कामत उपरोक्त प्रोडक्शन हाउस के लिए अश्लील फिल्में बनाने में शामिल थे।
पोर्न फिल्म की शूटिंग के बाद वीडियो भारत में लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों से बचने के लिए एक एप्लिकेशन के जरिए केनरिन प्रोडक्शन हाउस भेजे जाते थे। एडिटिंग के बाद पोर्न फिल्मों को हॉटशॉट्स एप्लिकेशन पर अपलोड किया जाता था।
‘एच’ नामक ह्वाट्सएप ग्रुप के एडमिन थे कुंद्रा
इस मामले में एक ह्वाट्सएप ग्रुप की चैट भी सामने आई हैं। इस ग्रुप को राज कुंद्रा ने बनाया था। इसमें फिल्मों के पेमेंट संबंधित बातचीत की जाती थी। ग्रुप का नाम ‘एच’ था। राज कुंद्रा इसमें एडमिन थे जबकि और चार लोग इस ग्रुप में मेंबर थे। इनमें राज कुंद्रा के अलावा प्रदीप बख्शी, मेघा (वियान एकाउंट्स), रॉब डिजिटल मार्केटिंग हॉटशॉट्स और हॉटशॉट्स के कंटेंट हेड रॉय इवांस शामिल थे।