सावधान! पैन कार्ड को 30 जून तक आधार से लिंक करा लें, अन्यथा बढ़ सकती हैं परेशानियां
नई दिल्ली, 20 जून। केंद्र सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने के लिए 30 जून तक की तिथि तय की है। निर्धारित तिथि तक ऐसा नहीं करने पर आपको कई सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने ग्राहकों को जल्द यह काम कर लेने की सलाह दी है।
भारतीय स्टेट बैंक ने भी खाताधारकों को दी सलाह
एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा है, ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को जल्द ही आधार से लिंक करें और निर्बाध बैंकिंग सेवाओं का आनंद लेते रहें।’
30 जून के बाद अवैध हो सकता है पैन कार्ड
यदि आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आयकर एक्ट की धारा 139एए के तहत आपका पैन अवैध माना जाएगा और आप अगली बार से ऑनलाइन आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे। आपका इनकम टैक्स रिफंड भी फंस सकता है।
बैंक डिपॉजिट से अर्जित ब्याज पर दोगुना टीडीएस देना होगा
पैन को आधार से लिंक न कराने का सबसे ज्यादा असर आपकी बैंक डिपॉजिट और आरडी से मिलने वाले रिटर्न पर पड़ेगा क्योंकि तब डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर दोगुना टीडीएस देना होगा। आयकर एक्ट के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास एक्टिव पैन नंबर नहीं है तो बैंक एफडी और आरडी से मिलने वाले ब्याज पर 20% की दर से टीडीएस काटेगा। मौजूदा नियम के अनुसार अगर एक वित्त वर्ष में एफडी और आरडी से होने वाली आय 40 हजार (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। इससे ज्यादा आय होने पर 10% टीडीएस काटा जाता है।
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पैन-आधार लिंकिंग का स्टेट्स
वैसे पैन-आधार लिंकिंग का स्टेट्स ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए आयकर विभाग की ईफाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इस वेबसाइट के जरिए आप अपने पैन व आधार को लिंक भी कर सकते हैं।
एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं पैन कार्ड
आप अपने पंजीकृत मोबाइल के जरिए भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक निश्चित प्रारूप में 56161 या 54767 पर एसएमएस भेजना होगा। मैसेज बॉक्स में UIDPAN <12 अंकों का आधार नंबर> <10 अंकों का पैन नंबर> टाइप करने के बाद मैसेज को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 56161 या 54767 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको आधार से पैन के लिंक होने का कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।