कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : नरेंद्र व राजेंद्र की अटूट शतकीय भागीदारी, गत चैंपियन पराडकर एकादश 10 विकेट की जीत से फाइनल में
वाराणसी, 4 जनवरी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नरेंद्र प्रताप सिंह के बहुमुखी प्रदर्शन (12/3 एवं नाबाद 57 रन, 48 गेंद, आठ चौके) एवं सलामी जोड़ीदार राजेंद्र यादव (नाबाद 54 रन, 46 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी अटूट शतकीय भागीदारी की मदद से मौजूदा चैंपियन पराड़कर एकादश ने बुधवार को यहां सिगरा स्टेडियम ग्राउंड पर हृदय प्रकाश एकादश को 10 विकेट से शिकस्त दी और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां गुरुवार को उसका सामना गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश से होगा।
राजेंद्र व नरेंद्र ने 93 गेंदों पर जोड़े मैच जिताऊ 139 रन
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में पहले खेलते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ओपनरद्वय नरेंद्र प्रताप सिंह व राजेंद्र यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवरों में 139 रनों की अटूट भागीदारी कर दी और पराड़कर एकादश की एकतरफा जीत सुनिश्चित कर दी।
हृदय प्रकाश एकादश की पारी में दो अर्धशतकीय साझेदारियां
हृदय प्रकाश एकादश की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर आर. संजय का विकेट भले ही पहली ही गेंद पर गिर गया, लेकिन इसके बाद दो अर्धशतकीय भागीदारीयां देखने को मिलीं। इस क्रम में चंदन रूपानी (26 रन, 22 गेंद, चार चौके) व कप्तान शंकर चतुर्वेदी (25 रन, 26 गेंद, तीन चौके) ने दूसरे विकेट लिए 53 रन जोड़े जबकि विजय (26 रन, 21 गेंद, तीन चौके) और पवन (28 रन, 34 गेंद, एक चौका) के बीच चौथे विकेट पर 64 रनों की भागीदारी हुई। नरेंद्र ने तीन विकेट लिए जबकि दीनबंधु, प्रशांत और अनिल को एक-एक सफलता मिली। फिलहाल नरेंद्र और राजेंद्र की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने हृदय प्रकाश एकादश का लक्ष्य बौना साबित हुआ।
ईश्वरदेव मिश्र एकादश व पराड़कर एकादश में खिताबी टक्कर
आरपी गुप्त और चंद्रप्रकाश ने लीग दौर के छठे व अंतिम मुकाबले में अम्पायरिंग की जबकि अनिल यादव स्कोरर रहे। प्रारम्भ में संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गुरुवार को पिछले वर्ष की ही भांति पराड़कर एकादश व ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच फाइनल मुकाबला पूर्वाह्न 10 बजे से खेला जाएगा।