महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA ने दी 5 गारंटी – किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं को 3 हजार रुपये प्रति माह
मुंबई, 6 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना व एनसीपी (अजित पवार गुट) के गठबंधन वाली सत्तारूढ़ महायुति को चुनौती दे रही कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) व शिवसेना (यूबीटी) की महा विकास अघाड़ी (MVA) ने बुधवार को महाराष्ट्र के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की। इनमें सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं के लिए प्रति माह 3,000 रुपये और जाति आधारित जनगणना कराए जाने का वादे शामिल हैं।
INDIA की 5 गारंटी हर वर्ग के लिए न्याय और तरक्की सुनिश्चित करेंगी – ये प्रगतिशील और समावेशी कदम गरीब, मध्यम वर्ग, बहुजनों, महिलाओं, युवाओं और छोटे व्यापारों की समृद्धि तय करेंगे।
भाजपा ने महाराष्ट्र के लोगों से उनकी चुनी सरकार, उनके हक़ के रोज़गार, रोज़गार बनाने वाले व्यापार,… pic.twitter.com/hwmFponuwm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2024
दरअसल, एमवीए ने महाराष्ट्र में पहले से चल रही लड़की बहिन योजना के तहत महायुति सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली नकद सहायता को दोगुना करने की घोषणा की है। महायुति सरकार में महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जा रही है। एमवीए ने महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देने की घोषणा की है।
हालांकि, दो दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्ता में आने पर इसे बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा की थी। बुधवार को एमवीए ने एलान किया कि गरीब महिलाओं को इस योजना के तहत प्रति माह 3,000 रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्रासाठी महाविकास आघाडी चे "लोकसेवेची पंचसुत्री"
महालक्ष्मी
🔹 महिलांना दर महिना ₹3000 रुपये
🔹 महिला व मुलींसाठी मोफत बस सेवासमानतेची हमी
🔹 जातनिहाय जनगणना करणार
🔹 50% आरक्षण मर्यादा हटवणारकुटुंब रक्षण
🔹 ₹25 लाखापर्यंतचा आरोग्य विमा
🔹 मोफत औषधेकृषी… pic.twitter.com/GWIODOvvDL
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 6, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एमवीए सहयोगियों की एक संयुक्त रैली में गारंटी की घोषणा की गई।
एमवीए की 5 गारंटी
- महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह की सहायता राशि दी जाएगी।
- महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
- महाराष्ट्र में जाति आधारित जनगणना कराए जाएगी। जाति आधारित आरक्षण पर 50% की सीमा हटाने का प्रयास किया जाएगा।
- किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ और नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
- सभी प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त दवाएं और बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह की सहायता दी जाएगी।