आईपीएल 2023 : कोहली व डुप्लेसी के आगे मुंबई इंडियंस ने घुटने टेके, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का धमाकेदार आगाज
बेंगलुरु, 2 अप्रैल। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार की रात विराट कोहली (नाबाद 82 रन, 49 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (73 रन, 43 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) का सुपर-शो देखने को मिला। दोनों दिग्गजों के बल्लों से चौकों-छक्कों की हुई बरसात ने पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस की दुर्गति करके रख दी, जिसे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 22 गेंदों के शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों आठ विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।
An 8⃣-wicket victory at home to kick off the season in style 👌👌@RCBTweets are up and running in #TATAIPL 2023 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/ws391sGhme#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/NlqIbjqHdC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
विराट व फाफ डुप्लेसी के बीच 148 रनों की साझेदारी
मुंबई इंडियंस ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद सात विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में कोहली और डुप्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 89 गेंदों पर हुई 148 रनों की तूफानी भागीदारी की मदद से आरसीबी ने 16.2 ओवरों में दो विकेट 172 रन बना लिए।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डुप्लेसी 15वें ओवर में अरशद खान का शिकार बने तो दिनेश कार्तिक अगले ओवर में खाता खोले बिना कैमरन ग्रीन को विकेट दे बैठे। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 12 रन, तीन गेंद, दो छक्के) का साथ पाकर कोहली ने विजयी छक्के से दल को मंजिल दिला दी।
For his well-executed innings of 73(43) and leading from the front, @faf1307 is the the Player of the Match 👌 @RCBTweets begin their season in style and with a win against #MI 👏🏻#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/XTifvXArBk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा का झन्नाटेदार नाबाद पचासा
इससे पहले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ईशान किशन (10), कैमरून ग्रीन (5), कप्तान रोहित शर्मा (1) व सूर्यकुमार यादव (15) के रूप में चार विकेट 48 के योग पर गिर गए थे। हालांकि तिलक वर्मा (नाबाद 84 रन, 46 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) ने एक छोर संभालते हुए न सिर्फ झन्नाटेदार पचासा जड़ा वरन नेहल वाधेरा (21) के संग पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी से रन गति बनाए रखी और फिर अरशद खान (नाबाद 15 रन, 9 गेंद, एक छक्का) के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रनों की अटूट भागीदारी से दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया। मुंबई ने आखिरी दो ओवरों में 38 रन जुटाए।
8️⃣4️⃣* runs
4️⃣6️⃣ balls
9️⃣ fours
4️⃣ sixesThat was one sparkling knock from the @mipaltan youngster ✨ #TATAIPL | #RCBvMI
Relive @TilakV9 superb innings here 🎥🔽https://t.co/QW1d6r66vN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद घर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रनों से हारा
इसके पूर्व सुपर संडे के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को उसके घरेलू मैदान पर राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों से शिकस्त दे दी। रॉयल्स की प्रभावी जीत में जोस बटलर (54 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, सात चौके), यश्स्वी जायसवाल (54 रन, 37 गेंद, नौ चौके) और कप्तान संजू सैमसन (55 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के अलावा गेंदबाजी में स्पिनर युजवेंद्र चहल (4-17) हीरो रहे।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। आईपीएल के 16वें सत्र में पहली बार किसी टीम ने दो सौ का आंकड़ा पार किया था। लेकिन मेजबान टीम आठ विकेट खोकर 131 रनों तक ही पहुंच सकी।
In Match 4️⃣ of #TATAIPL 2023, @josbuttler provided a solid start to his side with a quick-fire half century and bagged the Player of the Match award 👏👏@rajasthanroyals clinched a comprehensive 72-run win over #SRH 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/khh5OBILWy #SRHvRR pic.twitter.com/fLwNVcwEym
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
राजस्थान रॉयल्स ने पॉवर प्ले में ठोक दिए 81 रन
राजस्थान रॉयल्स की तूफानी शुरुआत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पॉवर प्ले में एक विकेट खोकर 81 रन ठोक दिए। इनमें यशस्वी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बटलर के बीच 35 गेंदों पर ही 85 रन जुड़ गए तो यशस्वी और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। अंत में शिमरन हेटमायर (नाबाद 22 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने दल को 200 के पार पहुंचाया।
विशाल स्कोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ अब्दुल समद नाबाद 32 रन (32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जिन्होंने उमरान मलिक (नाबाद 19 रन, आठ गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ अंतिम 13 गेंदों पर 36 व अंतिम छह गेंदों पर 23 रन जोड़कर दल को 100 के पार पहुंचाया।
सोमवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।