टाटा आईपीएल : पैट कमिंस की रिकॉर्ड तूफानी पारी के सामने मुंबई इंडियंस पस्त, केकेआर तीसरी जीत से शीर्ष पर
पुणे, 6 अप्रैल। ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर पेसर पैट कमिंस की अंतिम क्षणों में खेली गई रिकार्ड तूफानी पारी (नाबाद 56 रन 15 गेंद, छह छक्के,चार चौके) के सामने पांच बार का पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस लस्त पस्त नजर आया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पूरे चार ओवरों के शेष रहते पांच विकेट की शानदार जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
Pat Cummins finishes things off in style!
Also brings up the joint fastest half-century in #TATAIPL off 14 deliveries.#KKR win by 5 wickets with 24 balls to spare.
Scorecard – https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/r5ahBcIWgR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
एमसीए स्टेडियम में बुधवार को सिक्के की उछाल गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (52 रन, 36 गेंद, दो छक्के,पांच चौके) के अर्धशतक और तिलक वर्मा (नाबाद 38 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व कॉयरन पोलार्ड (नाबाद 22 रन, पांच गेंद, तीन छक्के) त्वरित पारियों की मदद से चार विकेट पर 161 रनों का लड़ने लायक स्कोर बनाया था।
Player of the Match is none other than @patcummins30 for his stupendous knock of 56* off just 15 deliveries as @KKRiders win by 5 wickets.
Scorecard – https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/0WI5Y81XgL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
लेकिन आईपीएल का पांचवां अर्धशतक जड़ने वाले ओपनर वेंकटेश अय्यर (नाबाद 50 रन, 41 गेंद, एक छक्का, छह चौके) को एक छोर पर खड़ा कर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कमिंस ने अपनी असाधारण पारी के बीच विपक्षी गेंदबाजों का ऐसा विध्वंस किया कि केकेआर ने 16 ओवरों में ही पांच विकेट पर 162 रन बना लिए।
रोहित शर्मा एंड कम्पनी की लगातार तीसरी पराजय
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरे केकेआर की चार मैचों में यह तीसरी जीत थी और वह अब राजस्थान रायल्स (चार अंक) को पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाले मुंबई इंडियंस को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भांति अपने शुरुआती तीनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है।
कमिंस और वेंकटेश ने सिर्फ 17 गेंदों पर 62 रन कूट डाले
जवाबी काररवाई के दौरान वेंकटेश भले ही एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन सामने वाले छोर पर एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली और जब पांचवें बल्लेबाज आंद्रे रसेल 14वें ओवर की पहली गेंद पर 101 के योग पर लौटे तो केकेआर को 41 गेंदों पर 62 रनों की दरकार थी। फिलहाल सीजन का पहला मैच खेलने उतरे कमिंस ने धमाल मचाया कि हर कोई दंग रह गया क्योंकि ये 62 रन सिर्फ 17 गेंदों पर ही आ चुके थे। इन 62 रनों में अय्यर का अंशदान छह रनों का था
कमिंस ने तीव्रतम अर्धशतक के राहुल के रिकार्ड की बराबरी की
कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल में तीव्रतम पचासे के के.एल. राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। केकेआर को 30 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी। लेकिन 16वां ओवर लेकर आए हमवतन ऑस्ट्रेलियाई डेनिएल सैम्स की सात गेंदों (एक नो बॉल) पर ही कमिंस ने चार छक्के और दो चौकों सहित 35 रन बटोर कर दल की शानदार जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।
That's a FIFTY for @surya_14kumar 👌👌
Back in the side and instantly makes a mark 👏👏
Live – https://t.co/22oFJJzGVN #KKRvMI #TATAIPL pic.twitter.com/ytjVM50o07
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2022
सूर्यकुमार, तिलक व पोलार्ड ने मुंबई के लिए 54 गेंदों पर जोड़े 106 रन
इसके पूर्व मुंबई इंडियंस की पारी में कप्तान रोहित शर्मा (3), ईशान किशन (14) व डेवाल्ड ब्रेविस (29 रन,19 गेंद, दो छ्क्के, दो चौके) के रूप में तीन बल्लेबाज 11 ओवरों में सिर्फ 55 रन जो़ड़ सके थे। हालांकि सू्र्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 49 गेंदों पर 83 रन जोड़े तो पोलार्ड ने एक नो बॉल सहित अंतिम छह गेंदों पर तीन छक्के सहित 23 रन लेकर स्कोर 160 के पार पहुंचाया। इस दौरान अंतिम 54 गेंदों पर 106 रन आ गए।
फिलहाल वेंकटेश और उनसे बढ़कर कमिंस ने,जिन्होंने गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 49 रन देकर दो विकेट लिए थे, मुंबइया बल्लेबाजों के सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर आज
इस बीच गुरुवार को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होनी है। इनमें लखनऊ तीन मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है तो दिल्ली कैपिटल्स दो मैचों में एक जीत से सातवें स्थान पर है।