1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-17 : मुंबई इंडियंस ने गंवाया मुकाबला, गुजरात टाइटंस की जीत से पहले दौर में मेजबानों का दबदबा कायम
आईपीएल-17 : मुंबई इंडियंस ने गंवाया मुकाबला, गुजरात टाइटंस की जीत से पहले दौर में मेजबानों का दबदबा कायम

आईपीएल-17 : मुंबई इंडियंस ने गंवाया मुकाबला, गुजरात टाइटंस की जीत से पहले दौर में मेजबानों का दबदबा कायम

0
Social Share

अहमदाबाद, 24 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के नए संस्करण में मुंबई इंडियंस की टीम भले ही नए कप्तान (रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या) की अगुआई में उतरी, लेकिन वर्ष 2013 से पहले मैच में चला आ रहा उसकी हार का सिलसिला इस बार भी बरकरार रहा। इसके उलट मौजूदा संस्करण के पहले दौर में मेजबान टीम का दबदबा कायम रहा और उस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइड राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स के बाद गुजरात टाइटंस भी छह रनों की रोमांचक जीत के साथ मैदान से बाहर निकला।

इसमें कोई शक नहीं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रविवार के दूसरे मैच में लगातार रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। इस क्रम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस की टीम जसप्रीत बुमराह (3-14) एंड कम्पनी के सामने  ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साई सुदर्शन (45 रन, 39 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), कप्तान शुभमन गिल (31 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व राहुल तेवतिया (22 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की कोशिशों के बीच छह विकेट पर 168 रनों तक पहुंची थी।

अच्छी पोजीशन के बाद मुंबई इंडियंस ने अंतिम 13 गेंदों पर गंवा दिए 5 विकेट

औसत लक्ष्य के सामने जवाबी काररवाई में इंम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस (46 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व रोहित शर्मा (43 रन, 29 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की मदद से मुंबई इंडियंस का स्कोर एक समय 12 ओवरों में दो विकेट पर ही 107 रन पहुंच चुका था और उसे जीत के लिए 48 गेंदों पर 62 रनों की दरकार थी।

स्कोर कार्ड

लेकिन गिल ने अपने खिलाड़ियों, विशेष रूप से गेंदबाजों को एकजुट किया। इसका नतीजा यह हुआ कि अंतिम 13 गेंदों पर सिर्फ 18 रन जोड़कर तिलक वर्मा (25 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व कप्तान पंड्या (11 रन, चार गेंद, एक छक्का, एक चौका) सहित पांच बल्लेबाज निकल गए और मुंबइया टीम नौ विकेट पर 162 रनों तक जाकर ठिठक गई। उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा व अजमतुल्ला ओमरजई ने आपस में आठ विकेट बांटे।

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर पहला मैच गंवाया

मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि मुंबई इंडियंस ने वर्ष 2013 से, जब उसने अपने पांच खिताबों में पहले पर अधिकार किया था, जारी परम्परा कायम रखी और इस बार भी पहले मैच में उसने पराजय स्वीकार की।

आज का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे से)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code