नई दिल्ली, 21 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सर्वाधिक सफल फ्रेंचाइजी में एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल सीजन-17 से ठीक एक दिन पहले टीम में बड़ा बदलाव किया और महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) की जगह सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त कर दिया। आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस आशय की पुष्टि की।
Thala MS Dhoni hands over captaincy to Ruturaj Gaikwad. #WhistlePodu #Yellove #IPL2024 pic.twitter.com/ZbuKGi01UG
— Chennai Super Kings Fans (@CskIPLTeam) March 21, 2024
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी और रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही धोनी ने जडेजा की जगह फिर से टीम की कप्तानी संभाल ली थी।
दिलचस्प तो यह है कि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिताब जीते हैं। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था। हालांकि धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अगले सीजन (आईपीएल 2024) भी खेलेंगे। लेकिन उन्होंने सीजन के शुरू होने से ठीक कुछ घंटे पहले ही फैंस को बड़ा झटका देते हुए कप्तानी छोड़ दी।
सीएसके ने कप्तानी को लेकर जारी बयान में कहा, ‘एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।’
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अहम सदस्य रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल 2023 में गायकवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण था, उन्होंने 16 मैचों में 590 रन बनाए थे। एमएस धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 38.79 के औसत से 24 अर्धशतक सहित 5,082 रन बनाए हैं।