मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज ने कहा – राज्य सरकार तेंदुलकर के फाउंडेशन का पूरा सहयोग करेगी
भोपाल, 17 नवंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान व ‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन के कार्यों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। शिवराज ने यह आश्वासन मंगलवार की रात अपने निवास पर दिया, जब सचिन तेंदुलकर उनसे शिष्टाचार भेंट करने आए थे। दिन में सीएम के विधानसभा क्षेत्र सीहोर में भ्रमण के उपरांत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तेंदुलकर ने इस दौरान शिवराज अपने ‘परिवार फाउंडेशन’ द्वारा राज्य में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।
सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश में सचिन के फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस निमित्त जो भी जरूरत होगी, उसमें जिला प्रशासन का सहयोग दिलाया जाएगा। सरकार उनके साथ मिलकर कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना भी की और कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद विगत आठ वर्षों से आज भी भारत के लिए अपनी बल्लेबाजी जारी रखी है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा, संचालक सम्पर्क आशुतोष प्रताप सिंह सहित परिवार फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।