1. Home
  2. कारोबार
  3. महाकुंभ 2025 में 15 लाख विदेशी पर्यटकों समेत 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
महाकुंभ 2025 में 15 लाख विदेशी पर्यटकों समेत 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

महाकुंभ 2025 में 15 लाख विदेशी पर्यटकों समेत 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

0
Social Share

प्रयागराज, 21 जनवरी । विदेश मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशी पत्रकारों को महाकुंभ 2025 के विशाल आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व के बारे में जानकारी दी, जिसमें 15 लाख विदेशी पर्यटकों सहित रिकॉर्ड तोड़ 45 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद है। कल सोमवार को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में महाकुंभ की स्थिति पर प्रकाश डाला गया।

2019 कुंभ मेले में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ की उत्पत्ति समुद्र मंथन (समुद्र मंथन) की पौराणिक घटना से जुड़ी है, माना जाता है कि अमृत की बूंदें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में गिरी थीं। इन जगहों पर महाकुंभ का पवित्र स्नान आत्मा की शुद्धि और आत्म-साक्षात्कार का प्रतीक है। सरकार के अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसमें करीब 15 लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे। वहीं, 2019 कुंभ मेले में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे।

इस आयोजन को विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों को एक साथ लाने, एकता और समानता के मंच के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

महाकुंभ 2025 भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन देगा

विदेशी मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने कहा कि महाकुंभ 2025 भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन देगा। इससे अनुमानित व्यापार 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीडीपी में 1% से अधिक की वृद्धि का भी अनुमान है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं का कारोबार 17,310 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। होटल और यात्रा सेवाओं में 2,800 करोड़ रुपये का व्यापार होगा। धार्मिक सामग्री और फूलों का कारोबार क्रमशः 2,000 करोड़ और 800 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

महाकुंभ को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयागराज में व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर

महाकुंभ को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयागराज में व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। इनमें 14 नए फ्लाईओवर और अंडरपास, 9 स्थायी घाट, 7 नए बस स्टेशन और 12 किलोमीटर अस्थायी घाट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 37,000 पुलिसकर्मी, 14,000 होमगार्ड और 2,750 एआई-आधारित सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में 6,000 बेड, 43 अस्पताल और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था है। स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 10,200 सफाईकर्मी और 1,800 गंगा सेवादूत तैनात हैं।

महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा और महिलाओं के अखाड़ा शामिल

महाकुंभ 2025 में 13 अखाड़ों की भागीदारी हो रही है, जिनमें किन्नर अखाड़ा और महिलाओं के अखाड़े सहित दशनाम संन्यासिनी अखाड़ा शामिल हैं। ये अखाड़े लिंग समानता और प्रगतिशील दृष्टिकोण का प्रतीक हैं। यह आयोजन जाति, धर्म और सांस्कृतिक विविधता के बीच एकता को बढ़ावा दे रहा है। देखा जाए तो अपने धार्मिक महत्व से परे, महाकुंभ वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

महाकुंभ में सबसे अधिक लोगों का आगमन होगा

अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में लोगों की उपस्थिति के मामले में अन्य प्रमुख वैश्विक आयोजनों को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े आयोजन, रियो कार्निवल में 70 लाख, हज में 25 लाख और ऑक्टेबरफेस्ट में 72 लाख लोग शामिल होते हैं। वहीं, महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान इसको बेजोड़ बनाता है और इसके वैश्विक महत्व को उजागर करता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code