1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. 20 से अधिक मुकदमे, एक लाख का इनाम, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर नवीन
20 से अधिक मुकदमे, एक लाख का इनाम, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर नवीन

20 से अधिक मुकदमे, एक लाख का इनाम, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर नवीन

0
Social Share

लखनऊ, 29 मई। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की साझा टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक ‘‘शार्प शूटर’’ को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बदमाश की पहचान कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और हत्या एवं महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) जैसे मामलों में फरार नवीन कुमार के रूप में हुई।

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा कि बुधवार की रात को एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ हापुड़ थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र सेवा राम के रूप में हुई है। एडीजी ने बताया कि वांछित अभियुक्त नवीन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर काम करता था। उन्होंने बताया कि बदमाश पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती समेत 20 मामले दर्ज हैं। साथ ही, मकोका के तहत भी मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि नवीन कुमार पर सबसे पहले वर्ष 2008 में शस्त्र अधिनियम के तहत सीमापुरी थाने में मामला दर्ज हुआ था। वर्ष 2009 में उसने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कथित रूप से किसी की हत्या कर दी। वर्ष 2010 में कुमार के खिलाफ पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत भी मामला दर्ज किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code