1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC टेस्ट रैंकिंग : मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
ICC टेस्ट रैंकिंग : मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

ICC टेस्ट रैंकिंग : मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

0
Social Share

दुबई, 6 अगस्त। द ओवल ग्राउंड पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट में बीते सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अविष्मरणीय जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाजद्वय मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबर्दस्त छलांग लगाई है और करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।

12 स्थानों की छलांग के साथ 15वीं पोजीशन पर पहुंचे सिराज

ओवल में अपने टेस्ट करिअर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (9-190) निकालने के साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार हासिल करने वाले सिराज ने गेंदबाजों की रैंकिंग में 12 स्थानों की छलांग लगाई और 674 रेटिंग अंकों के साथ करिअर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सिराज-कृष्णा दोनों पारियों में 4 या ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरी भारतीय जोड़ी

दिलचस्प यह रहा कि सिराज व कृष्णा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले स्पिनरद्वय बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। सिराज ने इंग्लैंड सीरीज में सभी पांच मैच खेले और सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए।

अंग्रेज पेसर गस एटकिंसन पहली बार टॉप 10 में शामिल

वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी मैच में आठ-आठ विकेट लेकर करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली हैं। एटकिंसन पहली बार शीर्ष दस में शामिल हुए हैं जबकि टंग गेंदबाजों की रैंकिंग में 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जसप्रीत बुमराह की शीर्ष रैंकिंग बरकरार

जहां तक सुपरफास्ट भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह चोट के चलते सीरीज के दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तीसरे, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी चौथे व ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पांचवें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट शीर्ष स्थान पर कायम

बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर वापस आ गए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें प्रबदल कर दी थीं। लेकिन जरूरत के वक्त भारतीय पेसरों ने पासा पलट गेंदबाजी के सहारे इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली थी।

यशस्वी जायसवाल पांचवें नंबर पर

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भी ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था। केन विलियम्सन तीसरे और स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा छठे, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस सातवें, भारत के ऋषभ पंत आठवें, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल नौंवे व इंग्लैंड के बेन डकेट दसवें स्थान पर हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code