मोबाइल यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्डिंग, ट्रूकालर 11 मई से बंद कर देगा यह सुविधा
नई दिल्ली, 23 अप्रैल। देश में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स अगले माह कॉल रिकॉर्ड की बड़ी सुविधा से वंचित हो जाएंगे क्योंकि मोबाइल नंबरों की पहचान कराने वाला पॉपुलर एप ट्रूकालर (Truecaller) ने 11 मई से कॉल रिकॉर्डिंग सर्विस बंद करने की घोषणा की है।
ट्रूकॉलर ने गूगल की नई पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है। गूगल ने 11 मई से API का एक्सेस बंद करने की बात कही है। ज्ञातव्य है कि ज्यादातर कॉल रिकॉर्डिंग एप्स रिकॉर्डिंग के लिए API का ही प्रयोग करते हैं। गूगल के इस एक्शन के बाद Truecaller कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को अपने एप से हटा रहा है।
ट्रूकॉलर ने कहा है, ‘Google की नई डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी के अनुसार अब हम कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दे पाएंगे।’ कम्पनी का कहना है कि उसने यूजर्स की मांग के आधार पर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कॉल रिकॉर्डिंग की शुरुआत की थी और वह सभी के लिए फ्री थी।
गूगल की नीति में बदलाव के चलते थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप बंद किया जा रहा
दरअसल, गूगल अपनी नीति में बदलाव कर रहा है और इसी वजह से थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप (Call Recording Apps) को बंद किया जा रहा है। गूगल ने कहा है कि नई पॉलिसी के तहत एप डेवलपर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई की सुविधा नहीं दी जाएगी। यह सुविधा बंद होते ही एप रिकॉर्डिंग का काम करना भी बंद कर देंगे।
नई पॉलिसी के तहत गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग एप बेकार हो जाएंगे
अगले माह की 11 मई से लागू हो रही नई पॉलिसी के अंतर्गत गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग एप बेकार हो जाएंगे। इस सुविधा के बंद होते ही ट्रूकॉलर, ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर, क्यूब एसीआर समेत तमाम रिकॉर्डिंग एप काम नहीं कर पाएंगे।
डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा वाले एंड्रॉयड फोन पर जारी रहेगी यह सुविधा
फिलहाल जिसके एंड्रॉयड फोन में डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा है, उसे मायूस होने की ज़रूरत नहीं है। वह कॉल रिकॉर्डिंग कर सकता है। गूगल का कहना है कि प्री-लोडेड कॉल रिकॉर्डिंग एप या फीचर के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई परमिशन की जरूरत नहीं होती। Google Pixel, सैमसंग, वनप्लस और शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन में यह सुविधा डिफॉल्ड रूप में मौजूद होती है।