1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Miss Universe 2025: रैंप पर वॉक करती आ रही थी जमाइकन ब्यूटी, मुंह के बल गिरी नीचे, स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया अस्पताल
Miss Universe 2025: रैंप पर वॉक करती आ रही थी जमाइकन ब्यूटी, मुंह के बल गिरी नीचे, स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया अस्पताल

Miss Universe 2025: रैंप पर वॉक करती आ रही थी जमाइकन ब्यूटी, मुंह के बल गिरी नीचे, स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया अस्पताल

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 नवंबर। मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले खत्न हो चुका है और फातिमा बॉश मिस यूनिवर्स बन गई है। कई दिनों से जारी ये ग्रैंड इवेंट हर दिन कुछ-कुछ न कुछ नया लेकर सामने आया। कई विवादों के बीच एक और घटना सामने आई, जिसनें लोगों को हैरान कर दिया। मिस यूनिवर्स जमैका 2025 गैब्रिएल हेनरी बैंकॉक में मिस यूनिवर्स के शुरुआती मुकाबले के दौरान अचानक गिरने की वजह से सुर्खियों में आ गईं। लाइव टेलीविजन पर हुई यह घटना और इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते वीडियोज ने दर्शकों को झकझोर दिया, क्योंकि इमरजेंसी टीम तुरंत उनकी मदद के लिए स्टेज पर पहुंची।

इवनिंग गाउन राउंड में हादसा

बुधवार को थाईलैंड के पाक क्रेट स्थित इम्पैक्ट एरिना में इवनिंग गाउन सेगमेंट के दौरान हेनरी, चमकीले ऑरेंज गाउन में आत्मविश्वास से रैंप पर चल रही थीं। तभी एक किनारे पर उनका संतुलन बिगड़ा और वे अचानक फिसलकर गिर गईं। गिरते ही दर्शक घबरा गए और कई लोग अपनी सीटों से उठ खड़े हुए। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के प्रेसिडेंट राउल रोचा और मिस यूनिवर्स थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्सराग्रिसिल को तुरंत स्टेज से उतरकर प्रतिक्रिया देते हुए देखा गया। इसके बाद इवेंट स्टाफ मौके पर पहुंचा और हेनरी को संभालकर सुरक्षित बाहर ले जाया गया।

हेल्थ अपडेट

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, हेनरी को स्ट्रेचर पर मेडिकल टीम के साथ एक सुविधा केंद्र ले जाया गया और वहां से आगे की जांच के लिए पाओलो रंगसिट हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि उनकी स्थिति स्थिर है। अच्छी बात यह है कि उन्हें कोई फ्रैक्चर या गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, उनकी पूरी रिकवरी और पेजेंट जारी रखने की क्षमता का मूल्यांकन अभी जारी है, इसलिए उन्हें फिलहाल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। 21 नवंबर को होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 के फ़ाइनल में उनकी भागीदारी अभी अनिश्चित है।

हेनरी का प्रोफाइल

28 वर्षीय गैब्रिएल हेनरी पेशे से ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट हैं और यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ द वेस्ट इंडीज में रेजिडेंट के तौर पर काम करती हैं। मिस यूनिवर्स जमैका 2025 का ताज पाने के बाद से वे अपने See Now Foundation के माध्यम से दृष्टिबाधित समुदायों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इसके अलावा वे संगीत में प्रशिक्षित हैं और गायन तथा पियानो, दोनों में निपुणता रखती हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code