
रेल मंत्रालय ने X को जारी की नोटिस – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के वीडियो हटाने का निर्देश
नई दिल्ली, 21 फरवरी। रेल मंत्रालय ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गत 15 फरवरी की रात हुई हुई भगदड़ से जुड़े सैकड़ों वीडियो हटा दे। मीडिया की खबरों के अनुसार रेल मंत्रालय ने एक्स को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के वीडियो वाले 285 सोशल मीडिया लिंक्स हटाने का निर्देश दिया है।
भगदड़ के वीडियो वाले 285 सोशल मीडिया लिंक्स हटाने को कहा
दरअसल, पिछले वर्ष दिसम्बर में सीधे कंटेंट हटाने की शक्ति मिलने के बाद से मंत्रालय की यह पहली बड़ी काररवाई है। नैतिक चिंताओं और एक्स की कंटेंट पॉलिसी का हवाला देते हुए मंत्रालय ने 17 फरवरी को एक नोटिस जारी की, जिसमें X को निर्देश के अनुपालन के लिए 36 घंटे का समय दिया गया।
X को निर्देश के अनुपालन के लिए 36 घंटे का समय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि इस तरह के वीडियो साझा करने से सार्वजनिक अशांति हो सकती है और रेलवे संचालन बाधित हो सकता है, खासकर भारी ट्रेन यातायात के मौजूदा दौर में। नोटिस में एक्स को प्रमुख समाचार नेटवर्क समेत कई खातों से ट्वीट हटाने के लिए 36 घंटे का समय दिया गया।
निर्देश में कहा गया कि वीडियो में ‘मृत व्यक्तियों को दर्शाने वाली संवेदनशील या विचलित करने वाली सामग्री’ शामिल है। यह नोटिस ऐसा दूसरा मामला है, जिसमें मंत्रालय ने इस शक्ति का इस्तेमाल किया। जनवरी में यूट्यूब और इंस्टाग्राम को भेजी गई पहले की नोटिस में ‘भ्रामक और संवेदनशील/भड़काऊ जानकारी’ वाली सामग्री को हटाने के लिए कहा गया था, जो ‘अनुचित कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा कर सकती थी’। नोटिस में एक यूट्यूब वीडियो, एक इंस्टाग्राम पोस्ट और दो इंस्टाग्राम रील का जिक्र था।
भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे
गौरतलब है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। रेल मंत्रालय ने इस भगदड़ की जांच के लिए कमेटी गठित की थी। कमेटी यह जानने की कोशिश कर रही है कि उस दिन प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और रेलवे ने भीड़ को संभालने के लिए क्या उपाय किए थे। उस दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक घंटे के भीतर 1,500 सामान्य टिकट बिके थे और भीड़ के बढ़ने का एक यह भी एक कारण बताया गया।