NEET PG 2022 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित की परीक्षा, मेडिकल उम्मीदवारों ने की थी मांग
नई दिल्ली, 4 फरवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल उम्मीदवारों की लंबे समय से की जा रही मांग मानते हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2022) छह से आठ हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया है।
एनबीई की काउंसिलिंग और परीक्षा की तिथियों में हो रहा था टकराव
गौरतलब है कि यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी, जिसे लेकर काफी विवाद चल रहा था। मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा को स्थगित करने की बात इसलिए की जा रही थी कि एनबीई द्वारा पिछली काउंसलिंग और अगली परीक्षा के बीच दिए गए कुछ महीनों के पर्याप्त अंतराल को बनाए नहीं रखा गया था, जो मिडिल रैंक वालों के लिए चिंता की बात थी। इस विवाद को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है।
मेडिकल उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका
इससे पहले मेडिकल उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर NEET PG 2022 स्थगित करने की मांग की थी। वे 12 मार्च, 2022 को प्रस्तावित परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि कई ऐसे मेडिकल उम्मीदवार भी हैं, जो कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पीरियड पूरी नहीं कर पाए हैं और उसी कारण से वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उम्मीदवारों की मांग थी कि NEET PG 2022 के लिए उन्हें कम से कम 31 मई, 2022 तक का समय मिलना चाहिए।
मेडिकल उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें कोविड-19 महामारी को संभालने के लिए लगाया गया था, जिसके कारण वे अपना इंटर्नशिप कहीं नहीं कर पाए थे। ऐसे में वे नीट-पीजी देने के लिए तैयार नहीं थे और यही कारण है कि वे इसे स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों ने अपनी याचिका में पिछले वर्ष तीन मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा NEET-PG 2021 को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित करने के बयान और कोविड मामलों को संभालने के लिए अंतिम वर्ष के एमबीबीएस डॉक्टरों की ड्यूटी का हवाला भी दिया है।