अमेरिका में प्रवासियों के अवैध प्रवेश को रोकने पर मेक्सिको सहमत- डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन, 28 नवंबर। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी सीमा में प्रवासियों के अवैध प्रवेश पर तत्काल रोक के लिए मेक्सिको ने सहमति जताई है। मेक्सिको और कनाडा से सभी आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाने की ट्रंप की घोषणा के बाद यह बयान आया है। इन देशों ने अमेरिका में प्रवासियों के अवैध प्रवेश को रोकने में असमर्थता जताई थी।
सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो से फोन पर उनकी सार्थक बातचीत हुई। ट्रंप ने पोस्ट में कहा, ‘‘मेक्सिको अपने लोगों को हमारी दक्षिणी सीमा पर जाने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएगा। इससे अमेरिका में अवैध गतिविधियों को रोकने में काफी मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेक्सिको की नयी राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो के साथ अभी-अभी बेहद सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने मेक्सिको से होकर अमेरिका में अवैध प्रवेश को रोकने पर सहमति व्यक्त की है, जिससे हमारी दक्षिणी सीमा पर अवैध प्रवेश प्रभावी रूप से बंद हो जाएगा।’’
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। ट्रंप ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा था कि 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद वह अपने पहले उपाय के तहत कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।