आईपीएल 2022 : जनवरी में होगी मेगा नीलामी जनवरी 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर बरसाएंगी पैसा
नई दिल्ली, 19 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण के निमित्त मेगा नीलामी अगले माह यानी जनवरी में होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस सर्वाधिक कमाऊ उपक्रम में पहली बार 10 टीमें चुनौती प्रस्तुत करेंगी। इस बार नियमित टीमों के साथ लखनऊ और अहमदाबाद को बीसीसीआई ने भी जोड़ा गया है।
मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अवधि खत्म
ज्ञातव्य है कि आईपीएल की मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अवधि खत्म हो गई है। दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा, जिसके बाद जनवरी में नीलामी होगी। मौजूदा आठ टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें तीन से अधिक भारतीय और दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते।
लखनऊ टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़ सकते हैं केएल राहुल
ध्यान देने योग्य बात यह है कि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान मैच का अधिकार (आरटीएम) विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। सभी टीमों के पर्स में 90 करोड़ रुपये हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल नई टीम के कप्तान के रूप में लखनऊ से जुड़ेंगे। स्टार स्पिनर राशिद खान के, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रिटेन नहीं किया था, भी टीम लखनऊ के साथ करार करने की उम्मीद है।
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची (भारतीय रुपये में) –
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)।
चेन्नई सुपर किंग्स : रविंद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)।
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ कुल राशि से काटे जाएंगे) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़)।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)।
कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नारायण (6 करोड़)।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), एनरिच नोर्किया (6.5 करोड़)।
जिन बड़े नामों को रिलीज किया गया, उसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के आलराउंडर हार्दिक पांड्या और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शामिल हैं। आरसीबी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पिछले सत्र के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को रिलीज किया। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले साल के कप्तान लोकेश राहुल को रिलीज किया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने स्टार स्पिनर राशिद खान को रिलीज कर दिया।