1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. KBC 15 : मैकेनिक के बेटे जसवंत चौहान बने करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने अपना जैकेट भी गिफ्ट किया
KBC 15 : मैकेनिक के बेटे जसवंत चौहान बने करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने अपना जैकेट भी गिफ्ट किया

KBC 15 : मैकेनिक के बेटे जसवंत चौहान बने करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने अपना जैकेट भी गिफ्ट किया

0
Social Share

आजमगढ़, 20 सितम्बर। दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को एक और करोड़पति मिल गया है। आजमगढ़ के रहने वाले जसलीन उर्फ जसवंत चौहान ने शो से एक करोड़ रुपया जीत लिए हैं।

आजमगढ़ के रानी की सराय के आंवक गांव के रहने वाले हैं जसलीन

बेहद साधारण परिवार से आने वाले जसलीन आजमगढ़ के रानी की सराय के आंवक गांव के अहियाई पुरवा के रहने वाले हैं। उनके पिता मैकेनिक हैं और जसवंत खुद कपड़े की एक दुकान पर काम करते हैं। जसवंत पिछले वर्षों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जाने की तैयारी कर रहे थे।

झोपड़ी में रहने वाले जसलीन का पूरा परिवार कर्ज में दबा हुआ है

जसलीन ने एक करोड़ रुपये जीतने के साथ ही अमिताभ बच्चन का दिल भी जीता है। वह पहले प्रतियोगी हैं, जिन्हें अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ही अपना जैकेट भी उपहार में दे दिया। जसवंत का पूरा परिवार कर्ज में दबा हुआ है। वह झोपड़ी में रहते हैं। उनका सबसे बड़ा सपना घर बनाने और परिवार का कर्ज उतारने का है। इस जीत के साथ ही उनका दोनों सपना पूरा हो सकेगा।

गुरुवार को प्रसारित किया जाएगा एपिसोड

जसवंत ने बुधवार को फास्टेस फिंगर फर्स्ट जीतने के साथ ही हॉट सीट पर कब्जा कर लिया। एक के बाद एक धड़ाधड़ सवालों का जवाब देते गए। हालांकि एपिसोड खत्म होने तक वह तीन लाख बीस हजार रुपये ही जीत सके थे। यहां से एक करोड़ तक का सफर गुरुवार को प्रसारित किया जाएगा। प्रोमो में दिख रहा है कि एक करोड़ रुपया जीतते ही वह फफक कर रो पड़ते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन उन्हें अपने गले लगा लेते हैं। इस दौरान जसवंत बिग बी के पैरों पर भी गिर पड़ते हैं।

यह पहला अवसर है, जब सेट पर बिग बी ने कोई पर्सनल चीज किसी को भेंट की

जसलीन हॉट सीट पर आने के बाद एसी की ठंड बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। उनकी हालत का अंदाजा अमिताभ बच्चन को भी हो गया। जसलीन ने जब कहा कि उन्हें ठंड लग रही है तो अमिताभ ने तत्काल वहां मौजूद क्रू मेंबर से अपना जैकेट मंगवाया और अपने हाथों से जसलीन को पहना दिया। जैकेट पहनाने के साथ ही कहा कि अब यह जैकेट हमारी तरफ से आपको भेंट हैं। यह सुनते ही जसलीन की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह पहला मौका था, जब कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी ने अपनी कोई पर्सनल चीज किसी को इस तरह से गिफ्ट कर दी है।

जसवंत का सपना है कि सबसे पहले जीते गये रुपयों से वह अपना घर बनाने के साथ ही पत्नी के लिए ब्यूटी पार्लर खोलेंगे। उनकी पत्नी काफी समय से ब्यूटी पार्लर खोलने की मांग कर रही हैं। वह भी चाहती हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह भी कुछ कर सकें।

बुलेट के मैकेनिक पिता के लिए भी जसवंत कुछ बड़ा करना चाहते हैं। जसवंत ने बताया कि जब वह इलाहाबाद में पढ़ते थे और गांव आने पर पिता से पैसे मांगते थे तो उनके जेब में जो भी रहता था, पूरा दे देते थे। बहन की शादी के लिए कर्ज लिया गया था। अब उसे भी उतार सकेंगे।

पैसे की कमी से नहीं कर सके स्नातक

जसवंत के पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक हैं। रानी की सराय बाजार में उनकी दुकान है। जसलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं। जसवंत के दो बच्चे हैं। जसलीन की सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी है।

एक करोड़ से पूरे करेंगे अपने सपने

जसलीन ने कहा, ‘एक करोड़ में पहले अपना कच्चा मकान गिरवा कर पक्का बनवाऊंगा। उसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनवाऊंगा। इससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके।’ जसवंत ने प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ग्रहण की है। पिता रामसूरत बेटे की सफलता पर गदगद् हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code