1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. विपक्षी एकता को मायावती का झटका, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा
विपक्षी एकता को मायावती का झटका, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

विपक्षी एकता को मायावती का झटका, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

0
Social Share

लखनऊ, 19 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने विपक्षी एकता को बड़ा झटका देते हुए घोषणा की है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 अकेले दम पर लड़ेगी। उन्होंने दोनों गठबंधन पर निशाना साधते हुए एलान किया कि बसपा 2024 में किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है। उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की।

कांग्रेस और एनडीए..दोनों की ही नीयत ठीक नहीं

मायावती ने बुधवार को यहां आहूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और कांग्रेस पर सत्ता के लिए गठबंधन करने का आरोप लगाते हुए दोनों दलों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनडीए जातिवादियों के साथ गठबंधन करेंगे। इनकी नीयत ठीक नहीं है।

बेंगलुरु में मंगलवार को संपन्न विपक्षी दलों की दूसरी बैठक पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है। एनडीए अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की दलीलें दे रहा है और विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसमें बसपा भी पीछे नहीं है। सभी विपक्षी दलों की सोच एक जैसी है, यही कारण है कि बसपा ने इनसे दूरी बनाई है। बीएसपी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस ईमानदार रहती तो उसे सत्ता से बाहर नहीं होना पड़ता

मायावती ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यदि उसने अपने लंबे शासनकाल के दौरान जातिवादी और पूंजीवादी मानसिकता को त्यागकर गरीबों और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया होता और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सलाह मानी होती तो बाबा साहेब तत्कालीन कांग्रेस मंत्रिमंडल से इस्तीफा न देते और आगे चलकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर न होना पड़ता।

भाजपा की बातें और दावे खोखले

मायावती ने कहा कि भाजपा का मुद्दा राजनीतिक स्वार्थ के लिए है। उसकी बातें और दावे खोखले हैं। भाजपा और कांग्रेस हवा हवाई बातें करते हैं। कांग्रेस का जातिवादियों के साथ गठबंधन है। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। विपक्षी गठबंधन सत्ता का सपना देख रहे है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि दोनों की सोच गरीब और वंचितों के लिए एक जैसी रही है। जमीनी हकीकत में उन्होंने कभी कोई ठोस काम नहीं किया। बसपा अकेले ही दलित और वंचितों के लिए काम कर रही है। मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगाह करते हुए कहा कि विपक्षियों के हाथकंडे से सचेत रहें।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code