क्रिसमस पर मायावती ने दी बधाई, बोलीं – धर्म परिवर्तन को लेकर देशभर में बवाल मचाया जाना अनुचित
लखनऊ, 25 दिसम्बर। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने देश और प्रदेश की जनता को क्रिसमस पर्व बधाई दी। ईसाई मजहब को मानने वालों को उन्होंने खास संदेश देते हुए कहा कि सेक्युलर संविधान के तहत देश में सभी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली से रहें।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व खासकर ईसाई मजहब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना।
मायावती ने धर्म परिवर्तन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत। अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा।
बता दें कि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस और माघ मेला में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर शांति-व्यवस्था कायम रखी जाए। शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि क्रिसमस की आड़ में कहीं मतांतरण की कोई घटना न होने पाए।