मायावती का दावा – यूपी में बनेगी बसपा की सरकार, ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ होगा काम का मूलमंत्र
लखनऊ, 23 नवंबर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार बनने पर एक बार फिर ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के सूत्र पर काम काम जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले उनके नेतृत्व में चार बार बनी उत्तर प्रदेश की सरकार में समाज के सभी वर्गों का हित ध्यान में रखकर काम किया था। उनकी पिछली सरकारों के कामों का एक फोल्डर बनाया गया है। पार्टी की ओर से इस फोल्डर को जन -जन तक पहुंचाया जाएगा, जिससे लोग यह जान सकें कि किस प्रकार गैर बसपा सरकारें उनके द्वारा शुरु किये गये कामों का ही अनुसरण कर रही हैं।
मायावती ने कहा कि प्रदेश की सभी सुरक्षित सीटों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इन सीटों पर सवर्ण समाज खासकर ब्राह्मण समाज को जोड़ने और बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति पर बैठक में विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षित सीटों पर ब्राह्मण समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी मिश्रा की अगुवाई वाली एक टीम को सौंपी गयी है। तीन कृषि कानून वापस लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर मायावती ने कहा कि सरकार को अब आंदोलनरत किसानों की अन्य जायज मांगों पर भी अविलंब बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुलझाना चाहिए, जिससे किसान अपना आंदोलन खत्म कर घर लौट सकें। उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की थी।