विश्व कप क्रिकेट : ग्लेन मैक्सवेल की अविश्वसनीय पारी, अफगानिस्तान के खिलाफ हार की कगार से लौटा ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में
मुंबई, 7 नवम्बर। वैसे तो क्रिकेट का खेल अपनी अनिश्चितताओं के लिए ही विख्यात है, लेकिन ग्राउंड पर कभी-कभार ऐसा चामत्कारिक प्रदर्शन देखने को मिलता है, जो क्रिकेट प्रशंसकों को जेहन में अमिट छाप छोड़ जाता है। मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल की ऐसी ही अविश्वसनीय द्विशतकीय पारी (नाबाद 201 रन, 128 गेंद, 10 छक्के, 21 चौके) का साक्षी बना और पांच बार की पूर्व चैंम्पियन कंगारू टीम ने हार की कगार से वापसी करते हुए अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। अत्यंत रोमांचक मुकाबला जब समाप्त हुआ तो 19 गेंदों के शेष रहते तीन विकेट की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुका था।
Australia couldn't have made a more epic entry into the #CWC23 semi-finals 🤩#AUSvAFG pic.twitter.com/2V4QAk8PkV
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 7, 2023
विश्व कप में अफगानिस्तान का सर्वोच्च स्कोर भी फीका पड़ गया
सिक्के की उछाल जीतने वाले अफगानिस्तान ने ओपनर इब्राहीम जादरान के नाबाद शतकीय प्रहार (129 रन, 143 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) की मदद से पांच विकेट पर 291 रन बनाए, जो विश्व कप में इस टीम का न सिर्फ सर्वोच्च स्कोर था वरन ऑस्ट्रेलिया को भी विश्व कप में जीत के लिए उसका सर्वोच्च लक्ष्य पार करने की चुनौती मिल गई थी। फिलहाल कंगारुओं ने दयनीय शुरुआत के बाद मैक्सवेल की प्रतापी पारी की मदद से46.5 ओवरों में सात विकेट पर 293 रन बना लिए।
A Glenn Maxwell masterclass guided Australia to the #CWC23 semi-finals 👊#AUSvAFG 📝: https://t.co/SYNXNcMUf1 pic.twitter.com/dRI0X6YbkW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 7, 2023
एक समय 91 पर 7 कंगारू बल्लेबाज लौट चुके थे
जवाबी काररवाई की नौबत आई तो नवीन-उल-हक (2-47), अजमतुल्लाह ओमराजी (2-52) व राशिद खान (2-44) के सामने कंगारू बल्लेबाज अप्रत्याशित रूप से लय खो बैठे और 18वें ओवर में 91 रनों पर सातवां विकेट गिरा तो हर कोई मान चुका था कि विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर होने में अब देर नहीं है। इसकी वजह भी थी कि इसी विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान पूर्व के मैचों में तीन विश्व चैम्पियनों – इंग्लैंड (गत विजेता), पाकिस्तान व श्रीलंका का शिकार कर चुका था।
मैक्सवेल बने ऑस्ट्रेलिया के पहले द्विशतकवीर
फिलहाल दाद देनी होगी धैर्यवान मैक्सवेल की, जो करिअर की सर्वोच्च एक दिनी पारी के दौरान न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पहले द्विशतकवीर बने वरन कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12 रन, 68 गेंद, 122 मिनट, एक चौका) से भी उन्हें बहुमूल्य सहयोग मिला। कमिंस एक छोर पर अपना विकेट बचाने में कामयाब रहे तो ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखने वाले मेलबर्न के 35 वर्षीय कद्दावर मैक्सवेल ने पैर में उभरी तकलीफ के बीच 41वें ओवर में चिकित्सीय मदद लेने के बाद फिर चौकों व छक्कों की बरसात शुरू कर दी।
GLENN MAXWELL YOU ARE THE KING #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 7, 2023
कमिंस संग आठवें विकेट पर अटूट 202 रनों की साझेदारी से जीत सुनिश्चित की
अंततः ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मैक्सवेल, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी तेज शतक जड़ा था, 47वें ओवर में मुजीब उर रहमान की गेंदों पर तीन छक्कों व एक चौके सहित 22 रन लेते हुए न सिर्फ विश्व कप में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने वरन 170 गेंदों पर 202 रनों की अटूट साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को ऑश्चर्यजनक जीत दिला दी। दिलचस्प तो यह रहा इस भागीदारी में अकेले मैक्सवेल का अंशदान 179 रनों का रहा जबकि कमिंस ने 12 रन जोड़े और 11 रन अतिरिक्त से आए थे। इसके अलावा यह एक दिनी इतिहास में आठवें व उससे नीचे के विकेटों पर सबसे बड़ी भागीदारी भी थी।
सेमीफाइनल का टिकट पाने वाली तीसरी टीम बनी कमिंस एंड कम्पनी
अपने शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद फॉर्म में लौटी ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार छठी जीत थी और 12 अंकों के साथ वह भारत (16 अंक) व दक्षिण अफ्रीका (12 अंक) के बाद सेमीफाइनल का टिकट पाने वाली तीसरी टीम बन गई। उसकी अब 11 नवम्बर को अंतिम मैच में बांग्लादेश से पुणे में मुलाकात होगी।
सेमीफाइनल के चौथे स्थान के लिए अब त्रिकोणीय लड़ाई
वहीं दूसरी तरफ सेमीफाइनल के चौथे स्थान के लिए अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान व अफगानिस्तान (तीनों आठ-आठ अंक) के बीच त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है, जो नेट रन रेट के आधार पर क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। इनमें न्यूजीलैंड को नौ नवम्बर को श्रीलंका से खेलना है तो अफगानिस्तान 10 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के सामने होगा जबकि 11 नवम्बर को पाकिस्तान की इंग्लैंड से टक्कर होगी।
इब्राहीम जादरान विश्व कप में सैकड़ा ठोकने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज
मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो 24 घंटे पहले ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से टिप्स लेने वाले 21 वर्षीय इब्राहीम जादरान ने अपनी शानदार पारी से तबीयत खुश कर दी। अप्रत्याशित रूप से अनियंत्रित लाइन व लेंग्थ से गेंदबाजी करने वाले कंगारू गेंदबाजों के सामने जादरान न सिर्फ विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने वरन तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से दल को विश्व कप में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया।
जादरान ने तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से दल को 291 रनों तक पहुंचाया
जोश हेजलवुड (2-39) ने आठवें ओवर में ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (21) को लौटा दिया, लेकिन जादरान को कोई भी गेंदबाज काबू में नहीं रख सका। जादरान ने रहमत शाह (30) संग 83 रनों की साझेदारी कर दी। फिर तीसरे विकेट पर उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (26) के साथ 52 रन जोड़े। अंत में राशिद खान (नाबाद 35 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने जादरान का अच्छा साथ निभाया।
विश्व कप में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे कम उम्र बल्लेबाज जादरान ने राशिद संग सिर्फ 28 गेंदों पर अटूट 58 रनों की साझेदारी से दल को 291 रनों तक पहुंचा दिया। फिलहाल अफगानिस्तान की सारी खुशियां रात को मैक्सवेल के सामने मायूसी में तब्दील हो गईं।
बुधवार का मैच : इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स (पुणे, अपराह्न दो बजे)।