1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के टीवी स्टूडियो में पिटाई
सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के टीवी स्टूडियो में पिटाई

सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के टीवी स्टूडियो में पिटाई

0
Social Share

नोएडा, 29 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिटाई करने वाले लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

दअसल, मौलाना साजिद रशीदी मंगलवार को एक न्यूज डिबेट शो में हिस्सा लेने के लिए नोएडा स्थित एक टीवी स्टूडियो पहुंचे थे, तभी यह घटना हुई। इस वीडियो में दिखाई देता है कि मौलाना खड़े होते हैं, तभी कुछ लोग आगे बढ़ते हैं और उन पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं।

साजिद का आरोप – स्टूडियो से FIR के लिए जाना था, पहले ही हमला कर दिया

मौलाना साजिद रशीदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ ऐसा किया है। रशीदी ने कहा कि उन्हें तीन दिनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं और वह अपराह्न चार बजे दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने के लिए जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही हमला हो गया।

हमलावरों में सपा के पदाधिकारी शामिल

सोशल मीडिया पर मौलाना का पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग सामने से आते हैं और मौलाना को घेर लेते हैं। इससे पहले मौलाना साजिद रशीदी कुछ समझ पाते सपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। पिटाई करने वाले इन कार्यकर्ताओं के नाम सपा अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष मोहित नागर, छात्रसभा का प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी हैं।

इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे अपनी राष्ट्रीय नेता का अपमान सहन नहीं कर सकते। इसलिए उन लोगों ने मौलाना साजिद रशीदी को अपमान करने की सजा दी है। दरअसल, मौलाना ने कुछ दिन पहले सासंद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके चलते राजनीतिक घमासान के बाद पिटाई का मामला सामने आया है।

डिंपल की पोशाक पर मौलाना ने की थी टिप्पणी

मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद द्वारा एक मस्जिद का दौरा किए जाने के दौरान उनकी पोशाक पर टिप्पणी की थी। डिंपल यादव के मस्जिद में जाने के फोटो-वीडियो सामने आए तो मौलाना ने कहा – ‘मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता, लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतरमा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव। उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code