1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से भीषण तबाही, अब तक 46 शव बरामद, 120 से ज्यादा लोग घायल
जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से भीषण तबाही, अब तक 46 शव बरामद, 120 से ज्यादा लोग घायल

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से भीषण तबाही, अब तक 46 शव बरामद, 120 से ज्यादा लोग घायल

0
Social Share

जम्मू, 14 अगस्त। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले धराली गांव में बादल फटने की भयावह आपदा के 10 दिन भी नहीं बीते कि गुरुवार को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशौती में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। हिमालय स्थित माता चंडी के मंदिर की यात्रा के दौरान चिशोती इलाके में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से अंतिम समाचार मिलने तक CISF के दो जवान सहित 46 लोगों की मौत हो चुकी थी। 120 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि बाढ़ में कई लोगों के बह जाने की आशंका है।

यह आपदा मचैल माता मंदिर के रास्ते में गांव चिशोती में दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच उस समय आई, जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। वहां से मंदिर तक 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है। चिशोती 9,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर है।

200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर भेज दिए गए और बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। 75 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया है। वायु सेना को भी बचाव कार्य के लिए सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 46 शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायल लोगों को अठोली उप-जिला अस्पताल लाया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई बाढ़ को लेकर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

  • सुशील कुमार शर्मा, एनटी सोहल – 9858223125, 6006701934
  • कौशल परिहार, जेई पीएमजीएसवाई – 9797504078
  • अयाज अहमद, जेई PWD R&B पड्डार – 8492886895
  • बद्री नाथ शान, निरीक्षक RDD – 8493801381
  • राजिंदर राठौर, VLW – 7006463710
  • जिला नियंत्रण कक्ष नंबर – 01995259555,
  • 9484217492
  • पीसीआर किश्तवाड़ – 9906154100

किश्तवाड़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ की घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। राहत-बचाव कार्य जारी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बचाव और राहत अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘चिशोती में बचाव और राहत अभियान पूरे जोरों पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। वायुसेना को भी निकासी के लिए सतर्क कर दिया गया है। मैं लगातार स्थिति पर नज़र रख रहा हूं।’

सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात

वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैंने अभी-अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी। खबर गंभीर और सटीक है, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से वैरीफाइड जानकारी आने में देरी हो रही है।’

सीएम अब्दुल्ला ने कहा, ‘बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मैं चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करूंगा। सरकार जब भी संभव होगा, जानकारी साझा करेगी।’

फारूक अब्दुल्ला की अपील – पीएम ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को गंभीरता से लें

वहीं जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि वे ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लें। पहाड़ी इलाकों में यह बहुत आम हो गया है। इससे निबटने के लिए कोई न कोई तरीका तो निकालना ही होगा। इसलिए मैं उनसे इस दुख की घड़ी में यह सोचने की अपील करता हूं कि इसका समाधान कैसे किया जा सकता है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code