गुजरात के मोरबी में हादसा – केबल पुल टूटने से कई लोग मच्छु नदी में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मोरबी (गुजरात), 30 अक्टूबर। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
रेस्क्यू टीमों ने कई लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल भेजा। वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। सभी लोगों को जल्द से जल्द नदी से बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते यहां काफी भीड़भाड़ थी।
मरम्मत के बाद पुराना केबल पुल 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था
मीडिया की खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सैकड़ों की तादाद में लोग पुल पर मौजूद थे। यह पुल काफी पुराना बताया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया
इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की त्रासदी से मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।’
पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी इस समय गुजरात के ही दौरे पर हैं।
उधर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’