बुरे फंसे राज ठाकरे : विवादास्पाद बयान पर मनसे के कई बड़े मुस्लिम पदाधिकारी छोड़ रहे पार्टी
पुणे/मुंबई, 5 अप्रैल। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद कराने का विवादास्पद बयान देकर अपनी पार्टी में बुरी तरह फंस गए हैं। क्योंकि पुणे में मनसे के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के इसी कड़ी में मनसे की पुणे इकाई के प्रमुख माजिद अमीन शेख सहित कई अन्य नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही एमएनएस के कुछ और मुस्लिम कार्यकर्ता भी इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।
शिवसेना और मनसे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी
इस बीच राज ठाकरे के बयान के बाद राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और उसके गठबंधन दलों ने उनकी जमकर आलोचना की है और शिवसेना ने तो मनसे को भाजपा की ‘सी’ टीम करार दिया है। वहीं राज ठाकरे की मनसे ने पलटवार करते हुए शिवसेना को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ‘डी’ टीम बता दिया है।
मनसे नेता कई इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए बजा रहे हनुमान चालीसा
हालांकि राज ठाकरे के बयान के बाद एमएनएस नेताओं द्वारा मुंबई और उसके आस-पास के अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए हनुमान चालीसा बजाने का सिलसिला भी लगातार जारी ही है। हद तो यह है कि आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में भी मनसे नेताओं ने जमकर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि, ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है, समझ नहीं आता ? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर हाई वॉल्यूम में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगेंगे।’
राज ठाकरे ने इसके साथ ही अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि, मुख्यमंत्री ने चुनावों के दौरान जिन ताकतों का विरोध किया था, अब वे उन्हीं के साथ गठबंधन कर अपनी सरकार चला रहे हैं।