पेरिस ओलम्पिक : पदकों की हैट्रिक नहीं लगा सकीं मनु भाकर, 25 मीटर एयर पिस्टल में चौथे स्थान पर रहीं
पेरिस, 3 अगस्त। ओलम्पिक खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतकर भारतीय खेल इतिहास के पन्नों में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुकीं निशानेबाज मनु भाकर शनिवार को पेरिस 2024 में पदकों की हैट्रिक लगाने से वंचित रह गईं और 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मामूली अंतर से पिछड़ने के कारण उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
शूट ऑफ में हंगेरियाई शूटर से पिछड़कर कांस्य से वंचित हुईं
हरियाणा की 22 वर्षीया शूटर मनु ने शेटराउ नेशनल शूटिंग सेंटर में शुक्रवार को क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन आठ शूटरों के बीच फाइनल राउंड में शूट ऑफ में उनको बाहर होना पड़ा। आठ सीरीज के बाद 28 अंक लेकर मनु चौथे स्थान पर रहीं।
🇮🇳💔 𝗜𝘁 𝗷𝘂𝘀𝘁 𝘄𝗮𝘀𝗻'𝘁 𝗺𝗲𝗮𝗻𝘁 𝘁𝗼 𝗯𝗲! Despite another strong performance from Manu Bhaker in the final, she unfortunately missed out on securing a third Olympic medal at #Paris2024.
👏 Keep your chin up queen, you have already made India proud with your efforts!… pic.twitter.com/ImWJmwmKDb
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 3, 2024
मनु भाकर ने फाइनल में शुरुआत से ही टॉप थ्री में रहकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में उनके निशाने थोड़े खराब रहे, जिससे वह हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ हुए शूटऑफ के बाद चौथे स्थान पर आ गईं। मेजर ने कांस्य पदक जीता। कोरिया की जिन यांग ने फ्रांस की कैमिल जेड्रेवस्की को शूटऑफ में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
पेरिस 2024 में अब तक भारत के तीनों पदक शूटिंग इवेंट से आए हैं
इसके साथ ही दो कांस्य पदकों के साथ मनु भाकर का ओलम्पिक सफर खत्म हुआ। उन्होंने इसके पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीते थे। उनके अलावा स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि पेरिस 2024 में भारत ने अब तक तीन पदक जीते हैं और ये सभी शूटिंग इवेंट से आए हैं।
🇮🇳👏 𝗔 𝗩𝗔𝗟𝗜𝗔𝗡𝗧 𝗖𝗔𝗠𝗣𝗔𝗜𝗚𝗡! We couldn't have asked for more. On behalf of every Indian fan, thank you for making us all proud with your efforts.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲… pic.twitter.com/N5QVjk53dE
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 3, 2024
फाइनल में सीरीज दर सीरीज भाकर का प्रदर्शन
पहली सीरीज में मनु भाकर ने 5 में से 2 शॉट 10.2 से उपर मारा और उनको 2 अंक मिले। दूसरी सीरीज में 5 में से 4 शॉट सटीक मारे और चौथे स्थान पर पहुंची। तीसरी सीरीज में भी मनु ने 10.2 से ऊपर 4 शॉट लगाए और चौथे से दूसरे स्थान पर जगह बना ली। छठी सीरीज में 5 में से 4 शॉट सटीक मारते हुए अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
आठवीं सीरीज के खराब निशानों ने पदक से वंचित किया
एलिमिनेशन में मनु भाकर ने पहली सीरीज में 5 में से 3 शॉट 10.2 से ऊपर मारा और छठे स्थान पर पहुंची। 5वीं सीरीज कमाल की रही और इसमें उन्होंने 5 में 5 शॉट में फुल स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया। सातवीं सीरीज में 4 शॉट सही लगाए, लेकिन 8वीं सीरीज में सिर्फ 2 ही शॉट सही लगे, जिसकी वजह से वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। यहां उनको शूट ऑफ खेलना पड़ा, जिसमें वह मेजर से पिछड़कर पदक से वंचित रह गईं।
LOCKED AND LOADED!@realmanubhaker had a fantastic #Paris2024Olympics, setting multiple records along the way.
What stands out is her consistency and determination!
However, it's not just her medals but also her quality in qualification rounds that make her a fierce… pic.twitter.com/EsQnloKuHN
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2024
एक ओलम्पिक में 3 फाइनल खेलने वाली भारत की पहली शूटर
खैर, मनु भाकर अब ओलम्पिक के एक ही संस्करण में दो पदक हासिल करने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी का श्रेय अर्जित कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह एक ही ओलम्पिक में तीन फाइनल खेलने वाली देश की पहली शूटर भी बन गई हैं। दरअसल, 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली वह एकमात्र एथलीट थीं। मनु ने टोक्यो 2020 में ओलम्पिक डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो जाने के कारण उन्हें पदक नहीं मिला था।
End of an incredible Olympics campaign for Manu Bhaker who finishes fourth today after facing an exit in a shoot-off! 💔
First Indian to win two Olympic medals in the same edition since independence and first woman to win a shooting medal for India! She has made us all proud! 🇮🇳… pic.twitter.com/AaRuSwju3o
— Divakar KS (@divakar_ks) August 3, 2024
मनु की अन्य उपलब्धियों पर एक नजर
मनु की अन्य उपलब्धियों पर गौर करें तो उन्होंने 2023 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के बाद भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
वह ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। वह गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन भी हैं, जहां उन्होंने सीडब्ल्यूजी रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पदक जीता था।
वह ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर टीम पिस्टल का खिताब जीता था।
स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन में अनंतजीत सिंह नरुका बाहर
उधर स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन में भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नरुका को मायूस होना पड़ा। क्वालीफिकेशन राउंड के पांच दौर के बाद नरुका ने 125 में 116 अंक अर्जित किए और 24वें स्थान पर रहकर बाहर हुए। शीर्ष 6 शूटरों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Skeet Men's Qualification👇🏻
Anantjeet Singh Naruka ends his #ParisOlympics2024 campaign, finishes 24th with a total score of 116 out of 125.
Top 6 players qualified for the final.
Hard luck, well played Anantjeet.
Let the #Cheer4Bharat chants continue.🥳 #Shooting🔫 pic.twitter.com/1Zd8kZ7JHk
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2024
स्कीट महिला क्वालीफिकेशन में महेश्वरी व राइजा शीर्ष 6 से बाहर
वहीं स्कीट महिला क्वालीफिकेशन के तीन दौर के बाद महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों क्रमशः 8वें और 25वें स्थान पर रही। क्वालीफिकेशन राउंड के अंतिम दो दौर रविवार को होंगे और शीर्ष छह शूटर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।