मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में पेशी के लिए सीबीआई से और समय मांगा, बोले – ‘बजट बना रहा हूं’
नई दिल्ली, 19 फरवरी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा है। सीबीआई ने उन्हें रविवार को पूछताछ को लिए बुलाया था। सिसोदिया ने अपने आग्रह में सीबीआई से कहा है कि वह इस समय बजट बनाने के काम में व्यस्त हैं और इसलिए फरवरी के आखिर तक जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं।
‘फरवरी के अंत तक सीबीआई दफ्तर पहुंच सकूंगा‘
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं फरवरी के अंत तक सीबीआई दफ्तर पहुंच सकूंगा, जब भी वे (सीबीआई) मुझे बुलाएंगे। दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैंने तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैंने हमेशा इन एजेंसिया का सहयोग किया है।’ सीबीआई सिसोदिया के अनुरोध पर विचार कर रही है।
पूछताछ के लिए आज बुलाया गया था
गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीबीआई ने आप नेता सिसोदिया को आरोपपत्र में बतौर आरोपित नामजद किया है। साथ ही उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी जारी है। सिसोदिया से इससे पहले पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। साथ ही उनके घर और बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गई थी।
सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘बतौर वित्त मंत्री बजट समय से पेश करना मेरा कर्तव्य है और मैं उसके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। मैंने सीबीआई से फरवरी के आखिरी सप्ताह के बाद प्रश्नों का उत्तर देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।’