1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. मनीष सिसोदिया का केंद्र पर प्रहार – प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी  
मनीष सिसोदिया का केंद्र पर प्रहार – प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी  

मनीष सिसोदिया का केंद्र पर प्रहार – प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी  

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 फरवरी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर ‘राजनीतिक खुफिया जानकारी’ जुटाने से संबंधित मामले में अपने खिलाफ मुकदमा चलाने की गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद कहा कि जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी (आप) बढ़ेगी, इसके नेताओं के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज किए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। दिल्ली के उप राज्यपाल के प्रधान सचिव को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी जाती है।

इसके बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया, ‘अपने प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।’

सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने कहा था कि उसने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एफबीयू ने कथित तौर पर राजनीतिक खुफिया जानकारी एकत्र की। उसके बाद ही एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code