1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. Manipur Election : मणिपुर में नौ बजे तक 11.49 फीसदी मतदान, दांव पर 92 उम्मीदवारों की किस्मत
Manipur Election : मणिपुर में नौ बजे तक 11.49 फीसदी मतदान, दांव पर 92 उम्मीदवारों की किस्मत

Manipur Election : मणिपुर में नौ बजे तक 11.49 फीसदी मतदान, दांव पर 92 उम्मीदवारों की किस्मत

0
Social Share

इम्फाल, 5 मार्च। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में सुबह नौ बजे तक 11.49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में दूसरे और अंतिम चरण में दो महिलाओं समेत 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य के छह जिलों सेनापति, जिरीबाम, उख्रुल, तमेंगलोंग, चंदेल और थौबल में चुनाव हो रहा है।

आज के मतदान के लिए 1,238 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इस चरण के चुनाव में 428,958 महिलाओं, 4,18,401 पुरुषों और 31 ट्रांसजेंडरों सहित कुल 8,47,400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। सेनापति में नौ बजे तक 1394 फीसदी, जिरीवाम में 3.36, चंदेल में 12.47, उख्रुल में 11.79, थौबल में 10.37 और तमेंगलोंग में 8.75 फीसदी मतदान हुआ।

मणिपुर में लगातार तीन बार शासन करने वाले तथा राज्य के सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे ओकराम इबोबी सिंह थौबल सीट पर लगातार चौथी बार अपना कब्जा बरकरार रखने के आकांक्षी हैं। उनके खिलाफ भाजपा के लीतानथेम बसंत सिंह उम्मीदवार हैं, जो 2017 में श्री इबोबी से चुनाव हार गए थे। इनके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखंगम गंगमेई शामिल हैं।

  • 10 मार्च को होगी वोटों की गिनती

हालांकि, इस बार तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस, जिसने 2017 तक लगातार 15 सालों तक राज्य पर शासन किया, उसने चार वाम दलों और जनता दल-सेक्युलर के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने के बाद मणिपुर प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का गठन किया है। पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को 38 सीटों पर हुआ था, जब 12,09,439 मतदाताओं में से 88.63 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। पहले चरण में 38 सीटों पर 3 मार्च को मतदान हुआ था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code