पेरिस ओलम्पिक टेबल टेनिस : मनिका व श्रीजा अकुला राउंड 32 में, शरत कमल व हरमीत देसाई एकल से बाहर
पेरिस, 28 जुलाई। देश की शीर्षस्थ महिला पैडलर मनिका बत्रा व श्रीजा अकुला ने रविवार को यहां पेरिस ओलम्पिक खेलों में टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला एकल में पहली बाधा पार करते हुए राउंड 32 में प्रवेश कर लिया। लेकिन पुरुष एकल राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन अचंता शरत कमल व हरमीत देसाई को मायूस होना पड़ा।
मनिका ने ब्रिटिश पैडलर अन्ना हर्से को शिकस्त दी
राउंड 64 के मुकाबले में 13वीं सीड लेकर उतरीं 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन मनिका ने ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 41 मिनट में 4-1 (11-8, 12-10,11-9, 9-11, 11-5) से मात दी। मनिका ने इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक की उपलब्धि की बराबरी की, जिसमें वह एकल के राउंड 32 में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं।
दिल्ली की 29 वर्षीया पैडलर मनिका वस्तुत: 24 मिनट में 3-0 गेम की बढ़त बना ली थी और 4-0 से जीतने की ओर अग्रसर थीं। लेकिन हर्से ने वापसी करते हुए चौथा गेम जीत लिया। फिलहाल मनिका ने खुद से निचली रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। अब मनिका का सामना 31 जुलाई को राउंड 32 मैच में फ्रांस की 12वीं वरीय प्रीथिका पवाडे से होगा।
श्रीजा अकुला की स्वीडि क्रिस्टीना पर सहज जीत
इससे पहले श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर 4-0 की शानदार जीत के साथ राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया। WTT कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली श्रीजा ने स्वीडिश खिलाड़ी को 30 मिनट में 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से पराजित किया। 25 वर्षीया श्रीजा का अब सिंगापुर की दुनिया की 52वें नंबर की खिलाड़ी जेंग जियान से सामना होगा।
शरत कमल 53 मिनट के संघर्ष में स्लोवेनियाई कोजुल से हारे
फिलहाल अपना पांचवा ओलंपिक खेल रहे 42 वर्षीय शरत भाग्यशाली नहीं रहे। उन्हें 53 मिनट तक चले मैच में खुद से 86 पायदान नीचे के प्रतिद्वंद्वी स्लोवेनिया के डेनी कोजुल के हाथों 2-4 (12-10, 9-11, 6-11, 7-11, 11-8, 10-12) से हार का सामना करना पड़ा।
उद्घाट समारोह में पीवी सिंधु के साथ भारतीय ध्वजवाहक का गौरव हासिल करने वाले शरत कमल ने पहला गेम जीता। लेकिन इसके बाद विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज भारतीय खिलाड़ा को अगले तीन गेमों में हार झेलनी पड़ी। हालांकि कमल ने पांचवां गेम जीत कर स्कोर 2-3 किया, लेकिन आखिर में वह विश्व में 126वें नंबर के खिलाड़ी को जीत से नहीं रोक सके।
🇮🇳 𝗘𝗻𝗱 𝗼𝗳 𝗛𝗮𝗿𝗺𝗲𝗲𝘁'𝘀 𝗰𝗮𝗺𝗽𝗮𝗶𝗴𝗻! Harmeet Desai faces defeat against third seed, Felix Lebrun, in the round of 64, effectively bringing an end to India's campaign in the men's singles event in table tennis.
🏓 Coming up against Felix was always going to be a… pic.twitter.com/mjgr7oyjLO
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
हरमीत देसाई को फ्रांसीसी फेलिक्स लेब्रून ने हराया
वहीं पुरुष एकल में दूसरे भारतीय स्पर्धी हरमीत देसाई को राउंउ 64 के मुकाबले में फ्रांस के फेलिक्स लेब्रून के हाथों 0-4 (8-11, 8-11, 6-11, 8-11) से पराजय मिली। हरमीत ने शनिवार को प्रिलिमिनरी राउंड में जॉर्डन के जैद अबो यमन को 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था।