मंत्रिमंडल से बाबुल व देबश्री के त्यागपत्र पर भड़कीं ममता, वैक्सीन मुद्दे पर पीएम मोदी को बेशर्म तक कह डाला
कोलकाता, 8 जुलाई। केंद्रीय मंत्रिमंडल से पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों – बाबुल सुप्रियो व देबश्री चौधरी के इस्तीफे को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की है। देश में व्याप्त कोरोना संक्रमण और वैक्सिनेशन के मुद्दे पर भी उन्होंने पीएम को खरी-खोटी सुनाई और उन्हें बेशर्म तक कह डाला।
दरअसल, राज्य विधानसभा में गुरुवार को बजट पेश होने के बाद ममता मीडिया से मुखातिब हुईं, तभी केंद्र सरकार पर उनका यह तीखा हमला सामने आया। केंद्रीय कैबिनेट से बड़े पैमाने पर मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आखिर इतने लोग क्यों इस्तीफा दे रहे हैं? गायक से राजनेता बने आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के मंत्रिमंडल से इस्तीफे पर ममता ने पूछा – ‘अब बाबुल सुप्रियो बुरा हो गया?’
- कैबिनेट में फेरबदल से कुछ नहीं होने वाला, 2024 में भाजपा की हार निश्चित है
मोदी कैबिनेट में विस्तार से पहले हुए कई इस्तीफों पर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं नहीं कह सकती कि इतने सारे मंत्रियों ने इस्तीफा क्यों दिया? लेकिन, कैबिनेट में फेरबदल से अब कुछ नहीं होने वाला। 2024 में भाजपा का कुछ नहीं हो सकता। उसकी हार निश्चित है।’
- डॉ. हर्षवर्धन को तो बलि का बकरा बनाया गया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के इस्तीफे पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि वे शासन को लेकर गंभीर हैं? कोरोना को लेकर सारी बैठकें प्रधानमंत्री करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री को तो बलि का बकरा बनाया गया। अगर वे गंभीर होते, तो कोरोना की दूसरी लहर नहीं आती।’
- केंद्र की विफलताओं की वजह से पश्चिम बंगाल को खुद खरीदनी पड़ रही वैक्सीन
कोरोनारोधी वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि ‘शेमलेस प्रधानमंत्री’ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्यों को पर्याप्त वैक्सीन देने में असफल रही है। केंद्र सरकार की विफलताओं की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार को अपने दम पर वैक्सीन की खरीद करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी जितना बेशर्म प्रधानमंत्री आज तक नहीं देखा। हम पहले ही 2.26 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर चुके हैं और उसके लिए हमें केंद्र के वादों के बाद भी 26 लाख डोज खरीदनी पड़ी है। केंद्र सरकार ने वादा किया था कि वो पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएगी।’
ममता ने कहा, ‘हमारे बेशर्म प्रधानमंत्री के कारण देश को विफलता हाथ लगी है। फिर भी उनकी तस्वीर वैक्सीन सर्टिफिकेट से लेकर होर्डिंग्स तक हर जगह पायी जा रही है। मैंने कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन इतना बेशर्म प्रधानमंत्री नहीं देखा।’