1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. हिन्दी दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी – ‘हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए’
हिन्दी दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी – ‘हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए’

हिन्दी दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी – ‘हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए’

0
Social Share

कोलकाता, 14 सितम्बर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही यह भी कहा है कि उनकी सरकार ने हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।

हम हिन्दी सहित सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान

ममता बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज हिन्दी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं।’

हिन्दी भाषी बहुल क्षेत्रों में हिन्दी को सरकारी भाषा का दर्जा

टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, ‘वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए हैं। जिन क्षेत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक लोग हिन्दी भाषा में बात करते हैं, वहां हिन्दी को सरकारी भाषा का दर्जा दिया गया है। हमने संथाली, कुरुख, कुड़माली, नेपाली, उर्दू, राजवंशी, कामतापुरी, उड़िया, पंजाबी, तेलगु भाषाओं को भी सरकारी भाषा के रूप में मान्यता दी है। सादरी भाषा के विकास के लिए भी हम प्रयासरत हैं।’

हमने हिन्दी अकादमी का गठन किया

उन्होंने बताया, ‘हिन्दी भाषा के विकास के लिए हमने हिन्दी अकादमी का गठन किया है। शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हावड़ा में हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। बानारहाट और नक्सलबाड़ी में हिन्दी माध्यम के डिग्री कॉलेज खोले गए हैं। इसके अलावा कई कॉलेजों में हिन्दी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। उच्च माध्यमिक के प्रश्नपत्र अब हिन्दी में भी उपलब्ध हैं। रवीन्द्र मुक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिन्दी भाषा में माध्यमिक परीक्षा दे पा रहे हैं।

छठ पूजा पर दो दिनों की सरकारी छुट्टी की घोषणा

बंगाल सीएम ने यह भी बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हिन्दी भाषी लोगों सहित अन्य लोगों के लिए निःशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू की गई हैं। गंगासागर मेले के मद्देनजर उस क्षेत्र में उत्कृष्ट आधारभूत संरचना विकसित की गई हैं। हिन्दी भाषी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो दिनों की सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। हिन्दी दिवस पर मेरा अभिनन्दन ग्रहण करें।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code