1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकराई, 60 मजदूर घायल
उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकराई, 60 मजदूर घायल

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकराई, 60 मजदूर घायल

0
Social Share

चमोली, 31 दिसंबर। देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीवीएम साइट पर मंगलवार देर रात को शिफ्ट चेंज के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 60 मजदूर घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिससे कई मजदूर घायल हो गए।

घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचकर घायल मजदूरों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 100 मजदूरों में से 60 के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

इनमें से 42 मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है, जबकि 17 घायलों का इलाज विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है। बाकी मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और अधिकारियों ने राहत कार्य में जुटे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

अधिकारियों ने परियोजना स्थल पर सुरक्षा उपायों को और भी सख्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। मजदूर बिहार, झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं। इनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना बन रही है। सुरंग के अंदर काम चल रहा था। टनल बोरिंग मशीन के जरिये खुदाई भी की जा रही थी। सुरंग के अंदर काम को तेज गति से करने के लिए भारी भरकम मशीनें लगी थीं।

टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि लगभग 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें से 42 घायल लोगों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में और 17 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है। अन्य की स्थिति सामान्य है। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code