UP के बाराबंकी में बड़ा हादसा: अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
बाराबंकी, 28 जुलाई। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र के पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में एक दुखद हादसा हो गया। जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैलने के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना संज्ञान लेते हुए दुःख जताया और घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 2 बजे हुआ, जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर में एकत्रित थे। एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिसके कारण करंट फैल गया।
इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। उन्होंने बताया कि हादसे में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में करीब 29-38 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। त्रिवेदीगंज सीएचसी में 10 घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें से 5 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।
पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया। डीएम ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और बिजली विभाग से पुराने तारों की स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में बिजली तार टूटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में मृत दो श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की सीएम ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायल डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
